Jodhpur Weather News: देश सहित प्रदेश में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. राजस्थान में बढ़ते तापमान के चलते गर्मी के तीखे तेवर देखने को मिल रहे हैं. सुबह होते ही चिलचिलाती धूप निकल आती है मानो जैसे पूरा शहर भट्टी बन गया हो. इस प्रचंड गर्मी में पंखे, कूलर, एसी सभी ने काम करना बंद कर दिया है. इस गर्मी ने आमजन का जीना दुभर कर रखा है. मौसम विभाग ने आगामी दिनों में तापमान बढ़ने से प्रचंड गर्मी की संभावनाएं जताई है. नौतपा शुरू होने जा रहा है. भीषण गर्मी की वजह से सड़कों पर कर्फ्यू जैसे हालात नजर आ रहे हैं.


जोधपुर जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने बताया कि इस भीषण गर्मी और गर्मी के पीक सीजन के समय लोगों को गर्मी के दौरान बिना काम के बाहर नहीं निकलना चाहिए. किसी भी तरह की परेशानी हो तो सीधे अस्पताल पहुंच कर अपना उपचार करवाना चाहिए. ज्यादा से ज्यादा पानी पिए और पूरी तरह हाइड्रेट रहे. जिससे की किसी तरह का डी-हाइड्रेशन ना हो पाए. प्रशासन की ओर से पानी, बिजली और चिकित्सक को लेकर खास निर्देश दिए गए हैं.


गौरव अग्रवाल ने बताया कि बिजली की कटौती नहीं की जाए साथ ही किसी तरह के शॉर्ट सर्किट या फाल्ट होने पर तुरंत समस्या का निस्तारण किया जाए. इसी के साथ ही दूर दराज इलाकों में या ऐसी बस्तियों में जहां पानी की जरूरत है. वहां पर पानी टैंकर के माध्यम से पानी पहुंचाया जाए. यह सारी व्यवस्था प्रशासन की ओर से की गई है. साथ ही इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है.


‘सभी को अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने चाहिए’ 
बुद्धाराम चौधरी ने कहा इस बार गर्मी का दौर ऐसा लग रहा है जैसे पहली बार देखा है. तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है. घर पर बाथरूम में नहाकर निकालने के बाद कुछ ही पलों तक पानी शरीर पर रहता है. फिर पसीने से हालत खराब हो जाती है. फिर भी हमें काम करना है तो घर से निकलना ही होगा यह जो ग्लोबल वार्मिंग हो रही है. जिसके चलते तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है तो ऐसे में हर व्यक्ति को पौधे लगाने चाहिए. पौधा कोई लगाना नहीं चाहता और पौधे की छांव सभी को चाहिए. जब देश के नागरिक अपनी जिम्मेदारी समझे और पौधे लगाना शुरू करेगा तो इस तरह से बढ़ते तापमान को रोका जा सकता है. नहीं तो आने वाले समय में जीना भी दुभर हो जाएगा.


‘AC पर प्रतिबंधन लगाना चाहिए’
सविता बिश्नोई ने बताया कि जैसे-जैसे शहरों और गांव में लाइफ स्टाइल बदल रहा है. हर कोई घरों में एसी लगा रहे हैं. गाड़ियों में ऐसी लगे हैं. इसके कारण ही तापमान ज्यादा बढ़ रहा है. सरकार को एसी पर प्रतिबंध लगाना चाहिए. हर नागरिक को अपनी उम्र के हिसाब से आधी उम्र की तुलना में पेड़ पौधे लगाए और उनका रखरखाव करें. मानो जैसे शहर पूरा भट्टी की तरह तप रहा हो. भीषण गर्मी में हर कोई पसीने से लटपत नजर आ रहा है. गर्मी से परेशान नजर आ रहा है. 


यह भी पढ़ें: Rajasthan: भरतपुर में सरसों की बंपर पैदावार, MSP पर खरीद न होने से किसान परेशान, मजबूरी में कर रहे ये काम