Rajasthan Weather Report Today 18 August 2022: राजस्थान (Rajasthan) में गुरुवार से बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है. इस बीच पूर्वी राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में बुधवार से ही बारिश में कमी आ गई है. वहीं मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार पश्चिमी राज के जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर, बीकानेर, नागौर और आस-पास के जिलों में गुरुवार को मानसून सक्रिय रहने और जोधपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी से एक-दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने के आसार हैं.

मौसम विभाग का कहना है कि गुरुवार से पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर और बाड़मेर को छोड़कर ज्यादातर भागों में बारिश की गतिविधियों में तेजी से कमी होगी. अधिकतर भागों में मौसम शुष्क रहने और केवल छुटपुट स्थानों पर बारिश होने की संभावना बनी रहेगी. वहीं एक और नया कम दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी में 19 अगस्त को बनने का अनुमान है. इसके असर से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 21 अगस्त से बारिश का नया दौर शुरू होगा. इस बीच मौसम विभाग ने आने वाले कुछ घंटों में जालौर और बाड़मेर जिलों और आस-पास के क्षेत्रों मे कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. 

जानिए कहां हुई कितनी बारिश?

इससे पहले राजस्थान में बुधवार को भी बारिश का दौर जारी रहा. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे तक सर्वाधिक 173 मिलीमीटर बारिश प्रतापगढ़ जिले अरनोद में दर्ज की गई. इसके अलावा इस अवधि के दौरान माउंट आबू में 169 मिमी, झालावाड़ के डग में 157 मिमी, उदयपुर के कोटड़ा में 132 मिमी, आबू रोड में 130 मिमी, डूंगरपुर के साबला में 119 मिमी, सिरोही के शिवगंज में 113 मिमी, प्रतापगढ़ में 110 मिमी, पिंडवाड़ा में 108 मिमी और डूंगरगढ़ के चिकाली में 99 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. इस दौरान राजधानी जयपुर सहित लगभग पूरे राज्य में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई.

11 बांध हो चुके हैं ओवर फ्लो

वहीं बुधवार सुबह से शाम साढ़े पांच बजे तक बाड़मेर में 42 मिलीमीटर, जैसलमेर-सिरोही में 16-16 मिमी, डूंगरपुर में 10.5 मिमी, कोटा में 10 मिमी, फलोदी में 8.4 मिमी, डबोक में 5.9 मिमी, श्रीगंगानगर में 3.3 मिमी, बारां के अंता में पांच मिमी, जालौर में तीन मिमी, भीलवाड़ा में 2.6 मिमी बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा सिरोही जिले में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है. अब तक जिले के सबसे बडे वेस्ट बनास बांध सहित 11 बांध ओवरफ्लो हो चुके हैं. जिले में माउंट आबू, शिवगंज और पिंडवाड़ा सहित अनेक स्थानों पर औसत बारिश का भी रिकॉर्ड टूट गया है. दूसरी तरफ राज्य के अधिकतर शहरों में वायु प्रदूषण सूचकांक 'अच्छा से संतोषजनक' श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि बुधवार को राजस्थान के प्रमुख जिलों में मौसम कैसा रहेगा?

जयपुर मौसमजयपुर में गुरुवार को अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और बारिश या गरज के साथ बौछारें या धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 47 दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें- Jodhpur News: जोधपुर में युवक ने सोशल मीडिया पर लगाया पाकिस्तान समर्थित स्टेटस, पुलिस ने हिरासत में लिया

जोधपुर मौसमजोधपुर में अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और बारिश या गरज के साथ बौछारें या धूल भरी आंधी चलने की आशंका है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 38 दर्ज किया गया है.

उदयपुर मौसमउदयपुर में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश के आसार हैं. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 39 है और 'अच्छा' श्रेणी में है.

कोटा मौसमकोटा में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और बारिश या गरज के साथ बौछारें या धूल भरी आंधी चल सकती है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 35 है.

ये भी पढ़ें- Rajasthan News: राजस्थान के सरकारी स्कूलों में भी होगी पैरेंट्स-टीचर मीटिंग, सोशल मीडिया पर बनेगा ग्रुप