Rajasthan Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के पिछले 2 चरणों में राजस्थान की सभी 25 सीटों पर मतदान हो चुका है. वहीं बड़ी खबर ये हैं कि बाड़मेर जैसलमेर की चौहटन विधानसभा के दुधवा खुर्द में 8 मई को पुनः मतदान होगा. पोलिंग बूथ 50 पर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा.


बाड़मेर-जैसलमेर में क्यों हो रहा मतदान ?


जानकारी के अनुसार बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट की दुधवा खुर्द गांव के पोलिंग बूथ 50 पर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. इस मामले में पहले ही मतदान की गोपनीयता भंग करने के चलते दल के 4 सदस्यों को निलंबित किया गया है. इस लोकसभा क्षेत्र में दूसरे चरण के दौरान 26 अप्रैल को मतदान हुआ था.


सूत्रों का कहना है कि इस बूथ पर मुस्लिम मतदाता अधिक होने से भाजपा और कांग्रेस में तनाव हो गया था. जिसे लेकर कैलाश चौधरी और उम्मेदाराम के समर्थक अलग-अलग मत में थे. दोनों के समर्थक अधिक मतदान यहां पर चाह रहे थे. इसलिए यहां पर यह स्थिति बन पाई है.


पुनर्मतदान की सभी तैयारियां पूरी


राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि चौहटन विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 50, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, दुधवा खुर्द बूथ पर दोबारा मतदान 8 मई को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा. निर्वाचन विभाग ने आयोग के निर्देशानुसार पुनर्मतदान की सभी तैयारियां कर ली गईं हैं. मतदान केंद्र पर वेबकास्टिंग की सुविधा की जाएगी. बता दें कि कल तीसरे चरण का मतदान होने वाला है, वहीं राजस्थान की सभी सीटों पर मतदान पिछले दो चरणों में पूरा हो चुका है.


ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने अशोक गहलोत को अमेठी लोकसभा सीट पर क्यों दी बड़ी जिम्मेदारी? ये हैं संकेत