Rajasthan Train Accident: राजस्थान में एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया है. बालोतरा के समदड़ी रेलवे स्टेशन के पास रविवार यानी 24 दिसंबर को पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतर गई, जिससे अफरा तफरी मच गई. जानकारी के मुताबिक, जोधपुर से पालनपुर जाने वाली डेमो पैसेंजर ट्रेन समदड़ी स्टेशन से कुछ दूर पहले पटरी से उतर गई, इससे ट्रेन में बैठे पैसेंजर घबराकर उठ गए. ट्रेन रुकने के बाद सभी पैसेंजर नीचे उतर गए.


मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन को अचानक ब्रेक लगाया गया जिस वजह से ट्रेन का पहिया पटरी से उतर गया. बताया जा रहा है कि स्टेशन पहुंचने से पहले गाय के अचानक ट्रेन के सामने आ जाने के बाद लोको पायलट ने अचानक ब्रेक मार दी. इस वजह से ट्रेन के आगे के दो पहिये पटरी से उतर गए. इसके बाद ट्रेन में बैठे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. ट्रेन के रुकने से लाइन पर आवागमन भी रोक दिया गया था. वहीं इस हादसे के बाद से उस रूट पर ट्रेन नंबर 14894 पालनपुर-जोधपुर 25 दिसंबर को रद्द रहेगी.






ये ट्रेनें भी हुईं रद्द
इसके साथ ही अजमेर मंडल के मदार-पालनपुर रेलखंड में काम चल रहा है, जिसके चलते ट्रैफिक ब्लॉक की समस्या सामने आ रही है. जिसके चलते रेलवे ने ट्रेन नंबर 14821 जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस को 25 दिसंबर को रद्द करने का फैसला लिया है. साथ ही ट्रेन नंबर 14822 साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस 26 दिसंबर, 2023 को भी कैंसिल कर दिया गया है. वहीं रेलवे ने ट्रेन नंबर 09630 फुलेरा-जयपुर एक्सप्रेस को भी 24 से 27 दिसंबर के बीच रद्द कर दिया है. वहीं ट्रेन नंबर 14312/14322 को 25 से 27 दिसंबर के बीच रिशेड्यूल करने का फैसला लिया गया है.



ये भी पढ़ें:


Rajasthan: बेटी और पति के बाद अब बुरी तरह झुलसी पत्नी ने भी तोड़ा दम, हीटर से लगी आग या..., जांच में जुटी पुलिस