Rajasthan News: रात में सोते समय कमरे में लगी आग से दो माह की बेटी के साथ पिता के दम तोड़ने के बाद अस्सी प्रतिशत झुलसी मृतक की पत्नी ने रात को दम तोड़ दिया है. रविवार सुबह मृतका का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया.


अलवर जिले के तिजारा थाना क्षेत्र के मुंडाना गांव में शनिवार रात को कमरे में लगी आग से झुलसे बाप-बेटी के बाद पत्नी ने भी दम तोड़ दिया. बाप-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई थी , इस घटना में दो माह की बेटी के साथ पिता पूरी तरह जल गए थे जिनकी मौत हो गयी थी वही पत्नी भी 80 प्रतिशत झुलस गई थी जिसे गम्भीर हालत में अलवर मुख्यालय पर भर्ती कराया गया था. जिसने महिला ने भी कुछ घंटे बाद अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.


इस हादसे में 27 वर्षीय दीपक, उनकी 25 वर्षीय पत्नी संजू और 2 महीने की बेटी की मौत हो गई है. जिससे पूरे गांव में शोक छाया हुआ है. घटना को लेकर हर कोई अचंभित हैं कि इतनी तेजी से आग कैसे लगी कि दीपक जिंदा जल गए. आग लगने के बाद दीपक संभल नही पाया न ही चिल्लाया और कमरा भी नही खोल पाया.पुलिस भी घटना के हर एंगिल को गम्भीरता से देख रही है.


जानकारी के अनुसार मुंडाना गांव में दीपक कुमार पुत्र रोहिताश यादव अपनी पत्नी संजू और 2 महीने की मासूम बच्ची निशिका के साथ कमरे में सो रहे थे. सर्दी से बचाव के लिए उसने कमरे में हीटर लगाया था, जिसे चालू ही छोड़ दिया था. हीटर बेड के पास ही रखा था. ज्यादा हीटिंग होने के कारण रात करीब 1.30 बजे कपड़ों में आग लग गई, जो तेजी से फैली. दंपती के गहरी नींद में होने के कारण उनको पता नहीं चला और बाद में संभलने का मौका ही नहीं मिला.


दीपक की पत्नी संजू करीब 80 प्रतिशत तक झुलस गई थी. जिसका अलवर जिला अस्पताल के बर्न वार्ड में इलाज चला. लेकिन रात को संजू ने भी दम तोड़ दिया. इस मामले में पुलिस जानकारी करने में लगी है. दीपक ने दो साल पहले ही संजू से लव मैरिज की थी.


(अलवर से जुगलकिशोर गांधी की रिपोर्ट)