Rajasthan News: राजस्थान में होने वाले विधान सभा चुनाव से पहले इस बार बसपा, आप और AIMIM पूरी तैयारी में जुट गई हैं. बसपा और आप राष्ट्रीय पार्टी हैं. इनके नेताओं का दौरा भी शुरू हो गया है. वहीं AIMIM के नेता असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) भी दौरे कर रहे हैं. बसपा इस बार जहां ब्लॉक लेवल कमेटी तक काम कर रही है. वहीं आप ग्राम सभा स्तर पर लोगों को जोड़कर उन्हें शपथ दिलाने में जुट गई है. AIMIM जून तक प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा कर देगी. इन्हीं दो महीनों में ये दल अपनी 'स्पीड' और बढ़ा लेंगे. Read More


चुनाव से पहले अर्जुन मेघवाल के प्रमोशन के सियासी मायने
बीकानेर के सांसद राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को स्वतंत्र राज्य मंत्री का प्रभार दिया गया है. अब देश के कानून मंत्री बन गए हैं. ऐसे में अचानक हुए इस बदलाव के कई मायने निकाले जा रहे हैं. चुकीं, राजस्थान का विधान सभा चुनाव भी नजदीक है. राजस्थान में सियासी माहौल गर्म हो गया है. तो क्या हो  सकती है अर्जुन के इस प्रमोशन के पीछे की कहानी? Read More


राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने बीजेपी पदाधिकारियों संग की बैठक
राजस्थान बीजेपी के कद्दावर नेता और उदयपुर से विधायक रहे असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने उदयपुर के पास काया स्थिति जैन मंदिर में बीजेपी पदाधिकारियों की बैठक ली. इससे साफ लग रहा है कि उदयपुर बीजेपी में बढ़ती 'गुटबाजी' को रोकने के लिए राज्यपाल कटारिया को एक बार फिर से मैदान में उतरना पड़ रहा है. सूत्र तो यह भी बता रहे हैं कि चुनिंदा पार्टी के पदाधिकारियों को बैठक के लिए बुलाया गया और पार्टी की स्थिति बनाए रखने के लिए फटकार भी लगाई. Read More


जयपुर ब्लास्ट के चार आरोपी दोषमुक्त करार
सुप्रीम कोर्ट ने जयपुर ब्लास्ट केस के चार आरोपियों की फांसी पर लगी रोक को हटाने से इनकार कर दिया है. इसके साथ ही चारो आरोपियों की जमानत के लिए कुछ शर्तें भी रखी हैं.कोर्ट ने राज्य सरकार से कहा है कि वह आरोपी मोहम्मद सैफ और सैफुर्रहमान के नोटिस तामील करवाए. Read More


भैंस के आगे बीन बजाकर नर्सों ने किया प्रदर्शन
महिला नर्सिंगकर्मियों की मांग है कि, उनकी ग्रेड-पे 2800 से बढ़ाकर 3600 की जाए, दूसरी मांग है कि महिला नर्सिंगकर्मियों का पदनाम बदला जाए और तीसरी मांग है कि सरकार ने ANM के पद को फिर से शुरू किया जाए. महिला नर्सिंग कर्मचारियों द्वारा 1 मई से लगातार धरना प्रदर्शन किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें- Leopard Safari: एशिया की दूसरी सबसे बड़ी झील के पास शुरू होने जा रही लेपर्ड सफारी, मात्र इतने रुपये देकर कर सकेंगे सैर