Rajasthan News: राजस्थान भाजपा के कद्दावर नेता और उदयपुर से विधायक रहे असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने उदयपुर के पास काया स्थिति जैन मंदिर में भाजपा पदाधिकारियों की बैठक ली. इससे साफ लग रहा है कि उदयपुर भाजपा में बढ़ती 'गुटबाजी' को रोकने के लिए राज्यपाल कटारिया को एक बार फिर से मैदान में उतरना पड़ रहा है. सूत्र तो यह भी बता रहे हैं कि चुनिंदा पार्टी के पदाधिकारियों को बैठक के लिए बुलाया गया और पार्टी की स्थिति बनाए रखने के लिए फटकार भी लगाई. असम राज्यपाल कटारिया ने बैठक ली, इस बात की पुष्टि खुद भाजपा उदयपुर जिलाध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली ने की है. जानते हैं बैठक क्यों ली और क्या हुआ बैठक में.


इसलिए बैठक लेनी पड़ी


गुलाब चंद कटारिया हाल ही में असम से राज्यपाल बनाए गए हैं. इससे पहले उन्होंने मेवाड़ में पकड़ बनाई हुई थी. उनके होते हुए दूसरा कोई पदाधिकारी और कार्यकर्ता कुछ बोल भी नहीं पाता था, यानी पूरा अनुसाशन था. इनके जाने के बाद अन्य पदाधिकारियों की उम्मीदवारी सामने आने लगी. इस उम्मीदवारी से गुटबाजी शुरू हो गई. यहीं नहीं दो दिन पहले एक कार्यक्रम में उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा ने सार्वजनिक मंच से भाजपा की गुटबाजी पर निराशा जाहिर की थी. कार्यक्रम में राज्यपाल कटारिया भी थे. सांसद ने यह तक कह दिया था कि आप (राज्यपाल कटारिया) कोर कमेटी को बुलाकर समझाओ, डांटों नहीं तो उद्यपिर में भाजपा का आना मुश्किल होगा. हज भी यहीं, कटारिया को इसी कारण बैठक बुलानी पड़ी गई. 


यह हुआ बैठक में


बताया जा रहा है कि बैठक में सांसद अर्जुन लाल मीणा, जिलाध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली, उपमहापौर पारस सिंघवी, महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष अलका मूंदड़ा सहित अन्य पार्टी के जिला महामंत्री उपस्थित थे. बैठक पूरी गुप्त रखी गई थी. बैठक में उदयपुर शहर से विधायक पद की दावेदारी को लेकर जो बातें सामने आई उनपर कटारिया ने सभी को डांट लगाई. यह तक कह कि सभी को पार्टी की गाइड लाइन के अनुसार चलना होगा और सभी को संगठित रहना होगा. सूत्रों की माने तो राज्यपाल कटारिया ने बैठक में कहा कि रोजाना ऐसी खबरें मिल रही है. जिसे टिकट मिलना है मिल जाएगा. एबीपी से बातचीत करते हुए जिलाध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली ने कहा कि हां, कटारिया जी ने बैठक ली थी. उन्होंने संगठित होकर काम करने के लिए कहा है और सभी वहीं कर रहे.


ये भी पढ़ें:- जयपुर बॉम्ब ब्लास्ट को लेकर गहलोत सरकार पर बरसीं वसुंधरा राजे, कहा- 'सरकार ने जानबूझकर...'