Rajasthan News: राजस्थान के झालावाड़ जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां मां अपने दो बच्चों के साथ फांसी पर लटकी हुई थी. इस बीच पड़ोसियों से सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान दोनों बच्चों की मौत हो गई. जबकि मां की हालत गंभीर बनी हुई है. गंभीर पुलिस प्राथमिक जांच में सुसाइड की वजह गृह कलेश मान रही है.
 
झालावाड़ के भवानीमंडी थाना क्षेत्र में स्थित डोलियाखेड़ा गांव में एक 30 वर्षीय महिला अपने दो मासूम बच्चों के साथ घर में फंदे से लटकी हुई मिली. जबकि उसका पति मौके से फरार था, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. पड़ोसियों की सूचना पर महिला के परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे और महिला और मासूम बच्चों को भवानीमंडी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. यहां दोनों बच्चों की इलाज के दौरान मौत हो गई,  जाबकि महिला का इलाज चल रहा है. 


पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस
भवानीमंडी डीएसपी प्रेम कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के डोलियाखेड़ा गांव में 30 वर्षीय पूजा और उसके दो वर्षीय बेटे चिंटू और तीन वर्षीय बेटी अंकिता तीनों फांसी के फंदे से लटके हुए थे. पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को भवानीमंडी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां दोनों बच्चों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया, जबकि पूजा का इलाज जारी है. 


डीएसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया पूरा मामला गृह क्लेश से जुड़ा हुआ लगता है. उन्होंने बताया कि अभी तक इस मामले में किसी ने भी शिकायत दर्ज नहीं करवाई है. उन्होंने बताया कि मौके से महिला का पति ईश्वर भी गायब है. ऐसे में मामला दर्ज होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि फिलहाल महिला की हालत भी गंभीर बनी हुई है. इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है. 



ये भी पढ़ें: Rajasthan Lok Sabha Election 2024: राजसमंद से BJP और कांग्रेस प्रत्याशी ने चुनाव में कितने रुपये खर्च किए?, जानें- पूरा हिसाब