Rajasthan Swine Flu News: राजस्थान में एक बार फिर स्वाइन फ्लू के सात नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ. रवि प्रकाश माथुर ने बताया कि शुक्रवार (3 मई) को 424 सैंपल लिए गए थे, जिनमें से केवल 7 पॉजिटिव पाए गए हैं. फिलहाल ये सभी सातों मामले हल्के हैं और घर पर ही इनका इलाज और देखभाल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम राज्य स्तरीय बैठकें कर रहे हैं, लेकिन कहीं भी ऐसी घबराने वाली या गंभीर स्थिति नहीं है.


रवि प्रकाश माथुर ने बताया कि अभी सबसे एक्टिव केस जयपुर में 17 और श्रीगंगानगर में 21 हैं. वहीं उन्होंने स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए कहा कि बाहर निकलने से बचे, मास्क पहनकर रखें. वहीं अगर आपको स्वाइन फ्लू के लक्षण दिखते हैं तो जांच कराएं. 






स्वाइन फ्लू एक संक्रामक श्वसन (रेस्पिरेटरी) रोग है जो इन्फ्लुएंजा ए1 वायरस के कारण होता है. यह बीमारी सूअरों में पाई जाती है, लेकिन यह बहुत ही दुर्लभ मामले में मनुष्यों में भी फैल सकती है. इसके कुछ अन्य उपप्रकार (सब-टाइप्स) भी हो सकते हैं जैसे एच1एन2, एच3एन1 और एच3एन2.


स्वाइन फ्लू के लक्षण?
शरीर में ठंड लगना, बुखार, खांसना, गले में खरास, थकान, मतली और उल्टी, शरीर दर्द, सिरदर्द, बहती नाक आदि इसके लक्षण हो सकते हैं. बता दें जनवरी से अब तक प्रदेश में 12 लोगों की स्वाइन फ्लू से मौत हो चुकी है. जिसमें सबसे ज्यादा चार मौतें उदयपुर में हुई है.