Kota News Today: कोटा यूनिवर्सिटी में वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अनुकृति शर्मा सातवीं अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में भाग लेने के लिए साइप्रस पहुंची. उन्होंने फाइनल इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी साइप्रस और एकेडमिक स्टडीज कांग्रेस की ओर से आयोजित इंटरनेशनल कांफ्रेंस में कीनोट स्पीकर के रूप में संबोधित किया.


ये कांफ्रेंस साइप्रस में 2 से 4 मई तक आयोजित की जा रही है. जिसमें 11 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेने पहुंचे हैं. इस कांफ्रेंस में 226 रिसर्च पेपर पढ़े जाएंगे. डॉ.अनुकृति शर्मा ने "इनोवेशंस एंड ट्रांसफॉर्मेशन इन ट्रैवल, टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी" विषय पर संबोधित किया. उन्होंने कहा कि डिजिटल मार्केटिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और चैट जीपीटी के कारण पर्यटन, हॉस्पिटैलिटी और टूरिज्म में भी नया बदलाव देखा जा रहा है. 


अपने संबोधन में डॉ.अनुकृति शर्मा ने कहा कि कुछ दिनों में हमें रेस्टोरेंट के अंदर रोबोट भोजन परोसते नजर आएंगे और होटल की लॉबी में भी आपका लगेज रोबोट उठाकर ले जाते दिखेंगे. उन्होंने कहा कि इससे पर्यटन में एक सकारात्मक और बेहतर बदलाव देखने को मिलेगा.


'बड़े स्तर पर एआई का उद्योगों में हो रहा है इस्तेमाल'
विज्ञान के क्षेत्र में नए शोध और अविष्कारों का जिक्र करते हुए डॉ.अनुकृति शर्मा ने कहा, "एआई और रोबोटिक्स का प्रयोग पर्यटकों के समग्र अनुभव को बढ़ाएगा. एआई ने एक लंबा सफर तय किया है और प्रौद्योगिकी की शक्ति को बदल दिया है." उन्होंने कहा कि 21वीं सदी में, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अपने चरमोत्कर्ष पर पहुंच गया है और इसमें व्यक्तियों, संगठनों और उद्योगों पर काफी हद तक गहरा प्रभाव डालने की क्षमता है. 


डॉ.अनुकृति शर्मा के मुताबिक, चैटबॉट्स, वर्चुअल रियलिटी, ट्रांसलेटर जैसी नई उभरती प्रौद्योगिकियों को यात्रा, पर्यटन और आतिथ्य उद्योग में प्रभावी ढंग से लागू किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि विनिर्माण उद्योग, ऑटोमोटिव उद्योग, बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं, स्वास्थ्य देखभाल और जीवन विज्ञान, बीमा, दूरसंचार, ऊर्जा, यात्रा, पर्यटन, आतिथ्य, मीडिया और मनोरंजन समेत बड़ी संख्या में उद्योगों में एआई का विस्तार हो रहा है.


'देश की समृद्धि को आकार देने एआई का रोल अहम'
एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अनुकृति शर्मा ने कहा कि आज कई लोग पर्यटन और यात्रा पर पैसा खर्च करने को तैयार हैं. इस खर्च ने उद्योग की मांग को बढ़ावा दिया है. यात्रा और पर्यटन उद्योग में वृद्धि के कारण, इसे दुनिया के सबसे बड़े क्षेत्रों में से एक माना जाता है. उन्होंने कहा कि यह किसी राष्ट्र की आर्थिक समृद्धि को आकार देने की शक्ति रखता है. 


रोबोटिक तकनीक पर्यटन में बेहतर सेवा देने में सहायक
एआई की उपयोगिता को लेकर डॉ. अनुकृति शर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में एआई और रोबोटिक तकनीक पर्यटन के क्षैत्र में मेहमानों के स्वागत और उनकी जरूरतों को सुनकर बेहतर सेवा प्रदान करने में सहयोग कर सकती है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, प्राकृतिक संसाधनों, सामान्य बुनियादी सुविधाओं की जानकारी और उनमें सुधार जैसे काम कर सकता है.


ये भी पढ़ें: Rajasthan Lok Sabha Election 2024: राजसमंद से BJP और कांग्रेस प्रत्याशी ने चुनाव में कितने रुपये खर्च किए?, जानें- पूरा हिसाब