Rajasthan News: देशभर में 15 अगस्त से पहले खुफिया सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर है. राजस्थान के स्टेट इंटेलिजेंस की टीम ने जोधपुर संभाग में सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को गोपनीय सूचना भेजने के आरोप में पांच संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. जोधपुर से तीन संदिग्ध व जैसलमेर से दो संदिग्ध गिरफ्तार किए गए हैं. जोधपुर में इन सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इन संदिग्धों ने किस तरह की सूचनाएं पाकिस्तान भेजी है. साथ ही खुफिया एजेंसी इन लोगों के पूरे नेटवर्क का पता लगा रही है. जोधपुर में इंटेलिजेंस के आला अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि पांच लोगों से गहन पूछताछ की जा रही है.


पाकिस्तान के लिए करते थे जासूसी
स्टेट इंटेलिजेंस की टीम के राडार पर पिछले कुछ दिनों से कुछ लोग थे. रविवार को की गई कार्रवाई में करीब 22 लोगों को उठाया गया. इनमें से पांच के तार पाकिस्तान से जुड़े होने की पुष्टि के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. जयपुर से एक टीम भी पूछताछ करने के लिए जोधपुर पहुंची है. फिलहाल खुफिया एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि इन लोगों का पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से कैसे संपर्क हुआ और इन लोगों ने अब तक क्या-क्या जानकारी पाकिस्तान भेजी है. अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये लोग हनी ट्रैप के शिकार हुए हैं या फिर आईएसआई के इस क्षेत्र में सक्रिय स्लीपर सेल के जरिए इन लोगों को रुपये का प्रलोभन देकर फंसाया गया है.


हनी ट्रैप के मामले पहले भी आ चुके हैं
देश की सबसे बड़ी फायरिंग रेंज पोकरण में होने के कारण इस क्षेत्र में सैन्य गतिविधियां चलती रहती है. ऐसे में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इन हलचल की जानकारी लेने के लिए समय-समय पर लोगों को अपने जाल में फंसा लेती है. इसके बाद इन लोगों के माध्यम से जानकारी जुटाई जाती है. पाकिस्तान से लड़कियों के द्वारा सोशल मीडिया पर हिंदू बनकर सेना के जवानों व युवकों को हनी ट्रैप करने के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं.



यह भी पढ़ें:


JEE Main Result 2022: कोटा में रहकर पढ़ने वाली स्नेहा ने जेईई मेन में हासिल की ऑल इंडिया रैंक - 2, ये है उनका सक्सेज मंत्र


Udaipur Tourism: उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड का पर्यटन पर नहीं पड़ा प्रभाव, पिछले 12 सालों जुलाई में पहुंचे सबसे ज्यादा पर्यटक