Indian Railways: लोहावट क्षेत्र में आज सुबह हुई भारी बारिश के कारण एक बार फिर जोधपुर-जैसलमेर रेल मार्ग बाधित हो गया है. सूचना मिलने पर जोधपुर डीआरएम गीतिका पांडेय विशेष ट्रेन से लोहावट पहुंच गई हैं. उन्होंने मौके पर स्थिति का मुआयना कर बताया कि जोधपुर-जैसलमेर रेल खंड पर यातायात बहाली का काम तेजी से शुरू कर दिया गया है. डीआरएम ने कहा कि रेल मार्ग बाधित होने के कारण आज जैसलमेर जाने वाली गाड़ी संख्या 04825 को जोधपुर में ही रद्द कर दिया गया है. इसी तरह ट्रेन नंबर 14804 साबरमती-जैसलमेर एक्सप्रेस को लोहावट रेलवे स्टेशन पर आंशिक रद्द कर सवारियों को गंतव्य स्टेशनों तक बसों से भेजा जा रहा है.


लोहावट के पास यातायात बहाली का काम जारी


साबरमती-जैसलमेर एक्सप्रेस के यात्रियों को रेलवे की ओर से खानपान की भी व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि ट्रेन नंबर 15014 रानीखेत एक्सप्रेस को आज जोधपुर के भगत की कोठी स्टेशन पर रद्द किया जा रहा है. मंगलवार को जैसलमेर से चलकर काठगोदाम जाने वाली ट्रेन नंबर 15013 रानीखेत एक्सप्रेस जैसलमेर की बजाय भगत की कोठी से रवाना की जाएगी. डीआरएम ने बताया कि लोहावट के पास ट्रैक को दुरुस्त कराकर जल्द से जल्द यातायात बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है.


Bharatpur: त्योहारों में भाईचारा बनाए रखने के लिए शांति समिति व सीएलजी सदस्यों की बैठक, प्रशासन अलर्ट


पानी से रेल पटरियों के नीचे की बह गई थी मिट्टी


आपको बता दें कि जल भराव और कुछ स्थानों पर पटरियों के नीचे की मिट्टी बह जाने की वजह से जोधपुर-जैसलमेर रेल खंड पर ट्रेनों का संचालन रोकना पड़ा. मामला उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल का है. लोहावट के एरिया में रेतीली मिट्टी पानी से कटकर बहने लगती है. गनीमत है कि समय रहते पानी से पटरियों के नीचे की मिट्टी कटने की सूचना मिल गई. रेलवे ने बाधित ट्रैक को सुचारू करने के लिए युद्धस्तर पर काम शुरू कर दिया है. 


Sikar News: खाटू श्यामजी मंदिर में भगदड़ से तीन लोगों की मौत, 5-5 लाख मुआवजे का एलान, SHO निलंबित