Udaipur Tourism: राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) में बीते 28 जून को कन्हैयालाल (Kanhaiyalal Murder Case) की निर्मम हत्या के बाद 6 दिनों तक शहर में कर्फ्यू लगा रहा. इसके बाद लोगों में डर का माहौल तो बना ही था, साथ में व्यापारियों को इस बात की चिंता सताने लगी थी कि कोरोना काल से निकलने के बाद उनका व्यापार एक बार फिर बंद न हो जाए, क्योंकि कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद बहुत सारे पर्यटकों ने होटलों सहित दूसरे तरह की बुकिंग को कैंसिल कर दिया था और मौजूदा हालात में उदयपुर की सैर करने से कतरा रहे थे.


इस बीच एक चौंकाने वाली बात सामने आई है. बताया जा रहा है कि कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद भी पर्यटन पर बहुत ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ा. यही कारण है कि जुलाई के महीने में उदयपुर में 85 हजार पर्यटक पहुंचे और इसी के साथ पिछले 12 सालों का रिकॉर्ड टूट गया. यही नहीं कोरोना के दो साल बाद यहां 3,180 विदेशी पर्यटक भी पहुंचे. दरअसल कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद उदयपुर का महौली शांत बना रहा और इससे देश के साथ-साथ दुनिया में पॉजिटिव मैसेज गया, जिसका भी लाभ पर्यटन क्षेत्र को हुआ है.


ये भी पढ़ें- Sikar News: खाटू श्याम मंदिर के बाहर मची भगदड़, तीन महिलाओं की हुई मौत, सीएम ने किया शोक व्यक्त


जुलाई में जून से कम पहुंचे पर्यटक


दूसरी तरफ अगस्त के महीने में कई छुट्टियां और त्योहार हैं, ऐसे में पर्यटकों के आने का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है. इस महीने में भी ज्यादा से ज्यादा पर्यटक आने की संभावना है. राखी, स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी सहित कई छुट्टियां हैं. पर्यटन विभाग की उपनिदेशक ने बताया कि रिकॉर्ड पर्यटक जून में भी आए थे, इससे पहले भी दूसरे महीने में लगातार रिकॉर्ड टूटे हैं. हालांकि, जुलाई में जून से कम पर्यटक पहुंचे. जून में 1.11 लाख पर्यटक आए थे.


ये भी पढ़ें- Bharatpur News: राज्यमंत्री सुभाष गर्ग ने साधा केंद्रीय जल शक्ति मंत्री पर निशाना, कहा- बिना सोचे समझे देते हैं गलत बयान