Murder Case in Bundi: बूंदी में चढ़ावे की शराब के बंटवारे पर पुजारी की हत्या हो गई. घटना के बाद दोनों आरोपी भतीजे फरार हो गए हैं. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है. अजेता का रहनेवाला 55 वर्षीय हेमराज कहार गांव में काल भेरू मंदिर का पुजारी था. रविवार देर रात तक चले यज्ञ में चढ़ावे के तौर पर शराब आई थी. चढ़ावे की शराब के बंटवारे पर हेमराज और भतीजे में झगड़ा हो गया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि चाचा भतीजे और अन्य युवकों में मारपीट हो गई. आवेश में आए भतीजे ने सिर पर पत्थर और लकड़ी से वार कर चाचा को घायल कर दिया.


चढ़ावे की शराब के विवाद में गई पुजारी की जान 


चिल्लाने की आवाज पर लोगों की भीड़ लग गई. घायल अवस्था में पड़े पुजारी को लोग बूंदी जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. डॉक्टरों ने पुजारी की स्थिति को देखते हुए कोटा रेफर कर दिया. इलाज के दौरान कोटा में हेमराज की मौत हो गई. शराब के विवाद में हुई पुजारी की हत्या मामले ने सनसनी फैला दी. भीड़ को देखते हुए बूंदी से अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर बुलाया गया. सूचना पर गेन्डोली थाना पुलिस, लाखेरी पुलिस उपाधीक्षक नतिशा जाखड़, केशवरायपाटन पुलिस उपाधीक्षक शंकरलाल अजेता पहुंचे.


Sikar News: खाटू श्यामजी मंदिर में भगदड़ से तीन लोगों की मौत, 5-5 लाख मुआवजे का एलान, SHO निलंबित


भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अंतिम संस्कार


एएसपी किशोरी लाल ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. कोटा एमबीएस अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शव को गांव लाया गया. भारी पुलिस बल की मौजूदगी में पुजारी का अंतिम संस्कार हुआ. गमगीन माहौल में लोगों ने पुजारी को अंतिम विदाई दी. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है. डीएसपी शंकर लाल ने बताया कि पुलिस ने मरने से पहले पुजारी के बयान ले लिए थे. पुजारी की मौत का कारण गहरी चोट लगना है. 


Jodhpur Crime: सनकी आशिक की घिनौनी करतूत, विवाहिता के शारीरिक संबंध बनाने से इंकार करने पर कर दी पति की हत्या