Rajasthan Petrol Pump Strike: राजस्थान में वाहन चालकों को एक बार फिर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि प्रदेश में पेट्रोल पंप की फिर से हड़ताल होने वाली है. राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के फैसले के बाद रविवार सुबह छह बजे से 12 मार्च को सुबह छह बजे तक प्रदेश के सभी पेट्रोल पंप बंद रहेंगे.


दरअसल, राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन द्वारा प्रदेश के सभी जिलाध्यक्ष, सचिव और आरपीड़ीए कार्यकारिणी के सदस्यों की एक वर्चुअल बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में निर्णय लिया गया है की राज्य में मोदी की गारंटी के बाद भी राजस्थान सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर वैट कम नहीं किया गया है. ऑयल कंपनियों द्वारा पिछले 7 सालों से डीलर का कमीशन नहीं बढ़ाया गया है.        

बैठक में सभी जिलों के जिला अध्यक्ष ,सचिव और कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे. सभी ने एक राय होकर निर्णय लिया है की कल 10 मार्च सुबह 6 बजे से लेकर 12 मार्च सुबह 6 बजे तक प्रदेश के सभी पेट्रोल पंप बंद रहेंगे. कोई भी डीलर किसी प्रकार की खरीद व बिक्री नहीं करेगा. साथ ही 11 मार्च को जयपुर में स्टेच्यू सर्किल से सचिवालय तक डीलर्स द्वारा मौन रैली निकाली जाएगी.





गौरतलब है की प्रदेश में पिछली कांग्रेस सरकार के समय भी राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन द्वारा प्रदेश में हड़ताल की गई थी. लेकिन विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनसभा में घोषणा की गई थी कि प्रदेश में हमारी सरकार बनते ही प्रदेश में पेट्रोल - डीजल पर वैट काम कर दिया जायेगा और उत्तर प्रदेश ,हरियाणा के अनुसार रेट कर दी जाएगी लेकिन सरकार को बने हुए तीन महीने हो गए है लेकिन मोदी की गारंटी पूरी नहीं हुई है.

क्या कहना है जिलाध्यक्ष का 
भरतपुर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने बताया है की राजस्थान विधानसभा चुनाव के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भरतपुर आये थे. उन्होंने राजस्थान में डीजल-पेट्रोल को सस्ता करने की गारंटी दी थी. पीएम मोदी ने कहा था कि जैसे ही बीजेपी की सरकार राजस्थान में बनेगी सबसे पहले डीजल-पेट्रोल पर टैक्स कम करके सस्ता करेंगे. लेकिन महीने निकलने के बावजूद भी न तो अभी तक कोई समीक्षा हुई है और न ही डीजल-पेट्रोल पर वैट कम किया गया है. किसी भी एंगल से मोदी जी की गारंटी पूरी होती दिखाई नहीं दे रही है.    

सभी पेट्रोल पम्प रहेंगे बंद
इसलिए राजस्थान के सभी पेट्रोल पंप डीलरों को हड़ताल पर जाने का निर्णय लेना पड़ा है. कल 10 मार्च को सुबह 6 बजे से 12 मार्च सुबह 6 बजे तक राजस्थान के सभी पेट्रोल पंप बंद रहेंगे. 11 मार्च को जयपुर में स्टेच्यू सर्किल से सचिवालय तक मौन जुलूस निकाला जाएगा. मुख्यमंत्री से विनम्र अपील है की राजस्थान की जनता परेशान न हो और मोदी जी की गारंटी को पूरा करें. लोकसभा चुनाव को देखते हुए इसका लाभ भी भारतीय जनता पार्टी को मिलेगा. जितना जल्दी हो सके डीजल पेट्रोल के दाम कम करने की कृपा करें. कल सुबह 6 बजे से सभी पेट्रोल पंप संचालक हड़ताल पर चले जायेंगे. 


ये भी पढ़ें: Kota News: ट्रेन में वीजा को लेकर किया गया सवाल तो घबरा गया नाजीरियन नागरिक, अब हुआ ये बड़ा खुलासा