Delhi-Mumbai Tejas Rajdhani Express: कोटा में जीआरपी पुलिस ने एक नाइजीरियन को पकड़ा है, जिसके पास से वीजा नहीं मिलने पर खुफिया एजेंसी पूछताछ कर रही है और इसकी सूचना अन्य विभाग व नाइजीरियन दूतावास को भी दी है. जीआरपी पुलिस ने बताया कि दिल्ली-मुंबई तेजस राजधानी एक्सप्रेस (12952) में एक बार फिर नाइजीरियन पुलिस के हत्थे चढा है, पूर्व में भी एक नाइजीरियन को भी कोटा में पकड़ा था. 


पुलिस के मुताबिक नाइजीरिया व्यक्ति पुलिस व रेलवे प्रशासन द्वारा वीजा दिखाए जाने के सवाल पर कोई जवाब नहीं दे रहा था, जिसे कोटा में उतार लिया गया और पूछताछ की गई. जीआरपी पुलिस ने बताया कि गुरुवार (7 मार्च) रात को एक नाइजीरियन जिसका नाम आवावा (34) है जो दिल्ली से मुंबई तेजस राजधानी एक्सप्रेस में जा रहा था. 


टीटीई को नहीं दिखा रहा था वीजा व पासपोर्ट
जब इसका टिकट चेक करने के साथ संतोषप्रद जवाब नहीं दे सका, बार-बार पूछने पर भी उसने जवाब नहीं दिया तो पुलिस को सूचना दी, उसके बाद पुलिस को भी उसने कुछ नहीं बताया तो उसे कोटा रेलवे स्टेशन पर उतार लिया. उसके दस्तावेजों की जांच की तो उसके पास भारत का वीजा नहीं था. जीआरपी ने नाइजीरियाई व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.  


कई खुफिया एजेंसियों ने की पूछताछ 
जीआरपी थाना प्रभारी संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि इस व्यक्ति के सम्बंध में जिला प्रशासन व सीआईडी और जांच एजेंसियों को भी अवगत कराया है. आज उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. वहीं दूसरी और कुछ अधिकारियों ने नाइजीरियन से पूछताछ की है जिसकी जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं करा रहे हैं. उसके दस्तावेजों के साथ ही अन्य जानकारियां जुटाई जा रही है. इससे पूर्व भी कोटा जीआरपी ने एक नाइजीयिन को और पकडा था, जुलाई में उसके पास भी वीजा नहीं था और अवैध रूप से भारत में रह रहा था, यह व्यक्ति भी अवैध रूप से भारत में रह रहा है, वीजा की अवधि खत्म होने के बाद भी यह यहां रह रहा है.


ये भी पढ़ें: Mahashivratri 2024: भरतपुर में उल्लास के साथ मनाई गई महाशिवरात्रि, 'बम-बम भोले' के जयकारे से गूंजा शहर