Rajasthan Education News: गर्मी की छुटि्टयों के बाद राजस्थान में स्कूलों के ताले फिर से खुल गए हैं. अजमेर जिले में स्कूल खुलने के साथ ही टीचर्स भी पहुंच गए हैं. फिलहाल सभी टीचर्स नए शैक्षणिक सत्र की तैयारियों में जुटे हैं. शिक्षण कार्य एक जुलाई से शुरू होगा. स्टूडेंट्स भी एक तारीख से ही स्कूल आएंगे.


नया सिलेबस कर रहे तैयार
अजमेर जिले में 1863 सरकारी स्कूलों के साथ प्राइवेट स्कूल खुल गए हैं. शिक्षण सत्र 2022-23 के लिए स्कूलों में शिक्षण की तैयारियां होने लगी है. शिक्षक स्कूल पहुंचकर नया सिलेबस तैयार कर रहे हैं. अब टीचर्स विभिन्न एरिया में ड्रॉप आउट होने वाले बच्चों का सर्वे भी करेंगे. बच्चों के पेरेंट्स से मुलाकात कर उन्हें स्कूल भेजे जाने के लिए प्रेरित करेंगे. 


पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे स्कूल
इसके अलावा टीचर्स नए सत्र से पढ़ाई करवाए जाने की व्यवस्था करेंगे. अब कोरोना संक्रमण के लिए जारी सभी पाबंदियां खत्म हो चुकी हैं. ऐसे में सभी स्कूल पहले की तरह ही पूरी क्षमता के साथ संचालित होंगे. प्रार्थना सभा, कालांश, विषय चार्ट, कक्षाओं के संचालन, कक्षावार विषय शिक्षकों की व्यवस्था सहित अन्य तैयारियों को 30 जून तक पूरा किया जाएगा.


शिक्षक स्कूलों में करेंगे यह महत्वपूर्ण कार्य


1. घर-घर जाकर नामांकन योग्य स्टूडेंट्स का सर्वे.
2. उच्च कक्षाओं में जाने वाले स्टूडेंट्स की टीसी तैयार करना.
3. समस्त स्टाफ के साथ नशा मुक्ति अभियान की शपथ लेना.
4. स्टाफ के साथ पौधरोपण के महत्व को साझा करना.
5. स्कूल में स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था करना.
6. 27 जून से शुरू होने वाले कक्षा 1 से 5 के अध्यापकों का बुनियादी साक्षरता के प्रशिक्षण का प्रथम चरण शुरू होने पर संस्था प्रधान की ओर से दिशा निर्देश देना.
7. पूरे विद्यालय की साफ-सफाई करवाना.


ये भी पढ़ें


Rajasthan News: कोरोनाकाल में हुए बच्चों की पढ़ाई के नुकसान की ऐसे भरपाई करेगी सरकार, जानिए क्या है प्लान?


Rajasthan News: RPSC में आज से वन टाइम रजिस्ट्रेशन डाटा और आवेदनों में कर सकेंगे संशोधन, जानिए पूरा प्रोसेस