Rajasthan Weather Report Today 25 June 2022: राजस्थान (Rajasthan) में गर्मी ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. शुक्रवार को मौसम साफ होने और तेज धूप निकलने की वजह से 18 शहरों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया. मौसम केंद्र जयपुर (Mausam Kendra Jaipur) के मुताबिक शनिवार और रविवार को मौसम इसी तरह का बना रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान के कोटा और उदयपुर संभाग को छोड़कर दूसरे सभी संभागों में आने वाले 2 दिनों तक मौसम साफ रहने वाला है.


वहीं शनिवार को उदयपुर संभाग के कई जगहों पर आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और बारिश या गरज के साथ बौछारें या धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. राज्य के दूसरे हिस्से में 27 जून से मौसम में बदलाव होगा और आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं. दूसरी तरफ राज्य के अधिकतर शहरों में वायु प्रदूषण सूचकांक 'संतोषजनक से खराब' श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि शनिवार को राजस्थान के प्रमुख जिलों में मौसम कैसा रहेगा?


जयपुर मौसम
जयपुर में शनिवार को अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में 276 दर्ज किया गया है.


जोधपुर मौसम
जोधपुर में अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में 222 दर्ज किया गया है.


उदयपुर मौसम
उदयपुर में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और बारिश या गरज के साथ बौछारें या धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 127 है और 'मध्यम' श्रेणी में है.


ये भी पढ़ें- Kota News: कोटा में नाबालिग रेप पीड़िता ने दिया बच्ची को जन्म, परिजनों अपनाने से किया इनकार, जानें पूरा मामला


कोटा मौसम
कोटा में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में 222 है.


बाड़मेर मौसम
बाड़मेर में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम साफ रहने वाला है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 126 है.


ये भी पढ़ें- Bundi News: आठ हजार किसानों को बांटा गया Pashudhan Kisan Credit Card लोन, केंद्रीय मंत्री बोले- इतने लोगों को और मिलेगा कर्ज