Jaipur NIA Raids: नेश्नल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की टीम ने देश के कई राज्यों में रेड छापेमारी की. वहीं राजस्थान (Rajasthan) में भी एनआईए ने रेड डाली. टेरर फंडिंग के मामले एनआईए ने ये रेड डाली. राजधानी जयपुर में टीम ने पीएफआई (PFI) के ऑफिस में छापेमारी की. दफ्तर में एनआईए की टीम करीब चार घंटे तक रही.


जयपुर में भी छापेमारी
एनआईए की टीम ने जयपुर के मोती डूंगरी रोड पर पीएफआई दफ्तर पर सुबह तड़के तीन बजे रेड मारी. करीब 4 घंटे तक चली इस छापेमारी में दो पीएफआई के कार्यकर्ता जावेद और एक अन्य से एनआईए की टीम ने की पूछताछ. वहीं टीम ने मौके से कई दस्तावेज जब्त किए हैं. ये रेड टेरर फंडिंग और संदिग्ध गतिविधि से जुड़ी. बता दें कि राजस्थान सहित देश भर में एनआईए की टीम ने आज एक साथ रेड मारी है.


दो लोगों को किया गिरफ्तार
बता दें कि एनआईए की टीम ने 11 राज्यों में रेड मारी है. टीम ने राजस्थान से 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें प्रदेश अध्यक्ष आसिफ, सादिक sdpi सचिव  को अरेस्ट किया गया है. आसिफ को केरल से और सादिक  को कोटा के सांगोद से पकड़ा है. इसके अलावा एनआईए की टीम ने कई दस्तावेज जब्त किए हैं. एनआईए ने राजस्थान के अलावा असम, आंध्र प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटका, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पांडिचेरी, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में भी कार्रवाई की है. 


PFI चेयरमैन के घर पहुंची एनआईए
एनआईए की इस छापेमारी में तमाम PFI अधिकारियों के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. इसमें केरल के मंजेरी में PFI के चेयरमैन ओएमए सलाम के घर भी छापेमारी हुई है. बताया गया है कि ये रेड देर रात शुरू हुई और अब तक जारी हैं. इसमें पीएफआई के तमाम छोटे और बड़े दफ्तर शामिल हैं. इस छापेमारी की खबर मिलते ही पीएफआई के कार्यकर्ता इसके खिलाफ प्रदर्शन भी कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ें


Rajasthan News: राजस्थान में दिवाली तक इस विभाग में चार हजार पदों पर होगी भर्ती, यह है सरकार का प्लान


कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर सीएम की कुर्सी नहीं छोड़ेंगे अशोक गहलोत? 'एक व्यक्ति एक पद' को लेकर इशारों में कही यह बात