Ashok Gehlot News: कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करने की अटकलों के बीच सीएम अशोक गहलोत ने अध्यक्ष बनने के बाद मुख्यमंत्री पद छोड़ने के सवाल पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष का चुनाव कोई भी लड़ सकता है. इसके अलावा गहलोत ने कहा कि हाईकमान जो कहेगा वो मैं मानूंगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मुझे बहुत कुछ दिया है. पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी, उसे बखूबी पूरा करेंगे और आलाकमान का हर एक आदेश मानेंगे.

सीएम ने कहा कि मैं हाईकामन के आदेश को मना नहीं कर सकता हूं. गहलोत ने कहा-  जो जिम्मेदारी मिलेगी निभाऊंगा. नामांकन के लिए कहा जाएगा तो करूंगा. पार्टी ने बहुत कुछ दिया, मेरे लिए पद अहम नहीं.

Congress President Election: कांग्रेस चीफ की रेस में अशोक गहलोत! सचिन पायलट बोले- कोई एक साथ दो पद पर नहीं रह सकता

सीएम पद पर इशारों में कही ये बातएक व्यक्ति एक पद के सवाल पर अशोक गहलोत ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष का चुनाव कोई भी लड़ सकता है, सीएम का पद इसके दायरे में नहीं आता. अशोक गहलोत ने यह भी कहा कि मेरा वश चले तो कोई पद ना लूं लेकिन साफ इशारा किया कि कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद भी वो सीएम की कुर्सी नहीं छोड़ना चाहते.

सीएम पद को लेकर अशोक गहलोत का बयान ऐसे वक्त में आया है जब राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने एक पद एक व्यक्ति के नियम का हवाला दिया है. पायलट ने कहा कि कोई भी व्यक्ति दो पदों पर नहीं रह सकता.  अशोक गहलोत के कांग्रेस चीफ के पद के चुनाव में लड़ने के सवाल पर पायलट ने कहा कि अगले 2-3 दिनों में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी कि कौन नामांकन करेगा. कांग्रेस इकलौती ऐसी पार्टी है जहां अध्यक्ष पद के लिए इतनी पारदर्शिता से चुनाव हो रहे है.

Rajasthan Politics: अशोक गहलोत हुए कांग्रेस चीफ तो उनकी जगह कौन होगा राजस्थान का सीएम? इन दो नामों की है चर्चा