Rajasthan Minister Babulal Kharadi Death Threat: उदयपुर जिले की झाड़ोल विधानसभा से विधायक जनजाति मिनिस्टर (कैबिनेट) बाबूलाल खराड़ी को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली थी. साथ ही उन पर धर्म परिवर्तन का आरोप लगाया गया था. अब इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. मामले में आरोपी युवक केटरिंग बॉय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 


पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी युवक ने कई खुलासे किए. उसने खुद को एक राजनीतिक दल से प्रभावित होना भी बताया है. हालांकि, अभी मामले में पुलिस पूछताछ जारी है. जानिए आरोपी केटरिंग बॉय ने क्या कबूल किया.


यह हुआ था मामला
दो दिन पहले जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी को सोशल मीडिया पर एक धमकी भरा पोस्ट आया था, जिसे खराड़ी के बेटे ने देखा. इसके बाद पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई. पोस्ट में युवक ने मिनिस्टर खराड़ी पर धर्म बदलवाने का आरोप लगाने के साथ ही आदिवासी ये दावा किया कि वो आदिवासी हिंदू नहीं हैं. 


साथ ही, मंत्री को जान से मारने की धमकी दी गई थी. इसके बाद, मामला बाहर आते ही कोटड़ा का बाजार बंद कर विरोध जताया गया. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. इसमें पुलिस ने अपनी साइबर टीम की मदद से आरोपी का पता लगाया और उसे गिरफ्तार किया गया.


पार्टी की विचारधारा से हुआ था प्रभावित
दरअसल, आरोपी ने पोस्ट में मंत्री बाबूलाल खराड़ी पर आरोप लगाया गयाथा कि वो आदिवासियों को जबरन हिंदू धर्म में घुसाने का काम कर रहे हैं. आरोपी का कहना था कि आदिवासी हिंदू नहीं होते. मामले में पुलिस ने आरोपी 21 साल के जितेंद्र अहारी को गिरफ्तार कर लिया है. 


आरोपी युवक उदयपुर जिले के खेरवाड़ा में स्थिति एक कॉलेज से बीएससी कर रहा है और पार्ट टाइम केटरिंग का काम करता है. पूछताछ में उसने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान एक पार्टी का प्रचार कर रहे थे. उसी पार्टी की विचारधारा से प्रेरित होकर सोशल मीडिया पर मैसेज किया. 


यह भी पढ़ें: दौसा के नांदरी गांव में प्रेग्नेंट महिला से रेप के बाद हत्या, खौफ के माहौल के बीच मंत्री किरोड़ीलाल ने कहा- 'डरें नहीं...'