FIR Against Hanuman Beniwal: राजस्थान में लोकसभा चुनाव के मतदान दो चरणों में पूरे हुए और 26 अप्रैल को सभी 25 लोकसभा सीटों पर वोटिंग संपन्न करा दी गई. हालांकि, अब नतीजे आने से पहले राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के प्रमुख हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है. राजस्थान के नागौर जिले में लोकसभा चुनाव के दौरान निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने पर खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. 


राजस्थान पुलिस के अनुसार, लोकसभा चुनाव के पहले चरण के दौरान बेनीवाल समर्थकों ने फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया था और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ताओं के साथ हाथापाई की थी. इस दौरान कुचेरा नगर पालिका के अध्यक्ष तेजपाल मिर्धा (Tejpal Mirdha) को चोट लग गई थी. 


ज्योति मिर्धा ने की थी हनुमान बेनीवाल की शिकायत
उसी दिन, हनुमान बेनीवाल ने अपने समर्थकों को संबोधित किया था, जिसके बाद शिकायत दर्ज की गई थी. कुचेरा के थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया, ‘‘बीजेपी उम्मीदवार ज्योति मिर्धा ने चुनाव पर्यवेक्षकों के पास शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत जिला चुनाव अधिकारी को भेजी गई थी, जिसके बाद मामला दर्ज करने के निर्देश दिए गए.’


थाना प्रभारी ने आगे कहा, "क्योंकि हनुमान बेनीवाल जनप्रतिनिधि हैं, इसलिए उनके मामले की जांच पुलिस की सीआईडी (क्राइम ब्रांच) करेगी."


यह भी पढ़ें: Bharatpur: नीट की परीक्षा का 10 लाख में हुआ था सौदा, दूसरे की जगह एग्जाम देते पकड़ा गया 'मुन्ना भाई'