Rajasthan News: राजस्थान के दौसा जिले का नांदरी गांव में एक गर्भवती महिला के साथ बलात्कार और हत्या के मामले में ग्रामीण भड़क गए. जिसके बाद उन्होंने आरोपी के घर को आग लगा दी. जिसको लेकर कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा रविवार को नांदरी गांव का दौरा करने के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि गांव में एक ऐसी अप्रिय घटना घटित हो गई, जिसके कारण गांव के लोग पलायन कर गए. गांव खाली हो गया, देश में कानून का राज है, कानून को हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं दिया जा सकता. 


‘भय मुक्त होकर रहे गांव वाले’
मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने आगे कहा कि जिसने भी गलती की है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा पुलिस ने भी कुछ बर्बरता की है. मैंने ग्रामीणों से कहा कि वे बिना किसी डर के गांव में रहें. ये सरकार की जिम्मेदारी है हमारी जिम्मेदारी है, किसी के द्वारा किसी प्रकार का भी वैरभाव नहीं होना चाहिए. भय मुक्त होकर गांव वाले रहे. जो भी मुकदमे दर्ज हुए हैं, विशेषकर हत्या और बलात्कार का जो मुकदमा दर्ज हुआ है गांवों वालों की मांग है कि आरोपी को फांसी हो. फांसी तो कोर्ट देता है, मैं जाने करने वाले पुलिस अधिकारियों से बात करुंगा कि सुनिश्चित किया जाए और आरोपी को फांसी की सजा तक पहुंचाया जाएं.    


जानें पूरा मामला? 
बता दें कि नांदरी गांव के राकेश मीणा ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसकी पत्नी को 27 अप्रैल को गांव का ही एक युवक तुड़ा भरवाने की बात कहकर ले गया था. लेकिन वो खेत में नहीं पहुंचे. इसके बाद इधर-उधर पता किया लेकिन उसकी पत्नी कही नहीं मिली और युवक का फोन भी बंद आया. जिसके बाद संदेह के आधार पर गांव के युवक जगराम मीणा पर केस दर्ज करवाया गया और महिला की तलाश की गई तो उसका शव नांदरी गांव के जंगल में क्षत-विक्षत हालत में मिला. 


गर्भवती महिला की बलात्कार की बाद हत्या की गई थी. घटना को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा उन्होंने आरोपी और उसके रिश्तेदारों के घरों में आग लगा दी. इसके साथ ही आरोपी के परिवार को जिंदा जलाने की भी कोशिश की. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को खदेड़ने के लिए उनपर बल प्रयोग किया. जिसके बाद भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया. 


यह भी पढ़ें: RLP चीफ हनुमान बेनीवाल के खिलाफ FIR दर्ज, बीजेपी उम्मीदवार ज्योति मिर्धा ने इस मामले में की थी शिकायत