Rajasthan Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में लोकसभा चुनाव का पहला चरण पूरा हो गया है. दूसरे चरण पर अब स्थानीय नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है. क्योंकि पहले चरण के लिए कांग्रेस और बीजेपी के दर्जनों स्टार प्रचारक राजस्थान में नहीं आए. अब दूसरे चरण में भी उनके आने की संभावना नहीं है. ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी ने अपने स्थानीय नेताओं को लगा दिया है. खासकर, बाड़मेर, जोधपुर, टोंक सवाईमाधोपुर, बांसवाड़ा, जालोर-सिरोही, जोधपुर में सभी दलों की निगाहें बनी हुई हैं. 


हालांकि, इन सीटों पर कांग्रेस की तरफ से प्रियंका गांधी आ चुकी हैं. वहीं, बीजेपी की तरफ से पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह दौरे कर चुके हैं. लगातार बड़े नेताओं के दौरे हो रहे हैं. राजस्थान में स्टार प्रचारक के तौर पर बीजेपी के सतीश पूनियां लगातार दौरे कर रहे हैं. वहीं, कांग्रेस की पूरी स्थानीय नेताओं की टीम डटी हुई है. भारतीय आदिवासी पार्टी और बसपा भी अपने-अपने क्षेत्रों में लगी हैं. 


बीजेपी के ये स्टार प्रचार नहीं आए पहले चरण में
बीजेपी ये स्टार प्रचारक पहले चरण में नहीं आए क्योंकि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी खुद चुनाव मैदान में हैं. एमपी के सीएम मोहन यादव, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, कृष्णपाल सिंह गुर्जर, दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी और केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला पहले चरण के प्रचार में नहीं आए. 


इनमें से ज्यादातर खुद अपने चुनाव में लगे हुए हैं. इनके यहां दूसरे चरण में मतदान है. हालांकि, नितिन गडकरी के यहां नागपुर में मतदान हो चुका है. सेकंड फेज में भी आने की उम्मीद कम दिख रही है. 


कांग्रेस के ये स्टार प्रचारक पहले चरण में नहीं आए
राजस्थान में पहले चरण के चुनाव के लिए मतदान हो गया है. अब दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार तेज है. पहले चरण में कांग्रेस के स्टार प्रचारक हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला, सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, सांसद इमरान प्रतापगढ़ी, कन्हैया कुमार, अलका लांबा, बीवी श्रीनिवास, वरुण चौधरी, रजनी पाटिल, सांसद मुकुल वासनिक, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, सांसद प्रमोद तिवारी, पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और प्रवक्ता पवन खेड़ा नहीं आए. अब दूसरे चरण के चुनाव में कांग्रेस के स्थानीय नेता मैदान में डटे हुए हैं.


यह भी पढ़ें: चुनाव में BJP को ताकत देने राजस्थान आएंगी कंगना रनौत, जोधपुर-जैसलमेर समेत 4 जिलों में रोड शो