Rajasthan Lok Sabha Election 2024: कोटा बूंदी की सीट पर कांटे का मुकाबला हो गया है और कांग्रेस और बीजेपी ने यहां पूरी ताकत झोंक दी है. प्रतिदिन बड़े नेताओं के दौरे हो रहे हैं और जातिगत समीकरण साधने के साथ ही कार्यकर्ताओं में ऊर्जा फूंकी जा रही है.



मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तथा उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और डॉ. प्रेमचंद बैरवा सोमवार (22 अप्रैल) को कोटा-बूंदी लोकसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे. वे संसदीय क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ओम बिरला के समर्थन में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.

बूंदी में होगा रोड शो और कार्यकर्ता सम्मेलन 
बीजेपी बूंदी जिलाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने बताया कि उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और बीजेपी प्रत्याशी ओम बिरला बूंदी नगर में रोड शो करेंगे. यह रोड शो आजाद पार्क से प्रारंभ होकर अहिंसा सर्किल, इन्द्रा मार्केट, चौगान गेट, कोटा रोड होते हुए हंसा देवी मंदिर पर सम्पन्न होगा. इसके बाद बूंदी के आजाद पार्क में बूथ कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित होगा. इसमें दीया कुमारी और ओम बिरला के साथ मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा भी बीजेपी कार्यकर्ताओं से मतदान को लेकर संवाद करेंगे.

कोटा में कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे CM भजनलाल
कोटा समन्वयक महावीर नायक ने बताया कि बूंदी के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कोटा भी आएंगे. वे यहां  देवली अरब रोड स्थित शुभम रिसोर्ट में आयोजित बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे.
 
बिरला के समर्थन में बैरवा की तीन सभाएं 
उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा भी सोमवार को कोटा बूंदी लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी ओम बिरला के समर्थन में तीन सभाओं को संबोधित करेंगे. डॉ. बैरवा सबसे पहले अयाना स्थित अयानी रोड स्थित हाट मैदान में सभा करेंगे. इसके बाद खातौली में थाने के पीछे स्थित सब्जी मंडी परिसर और उसके बाद लाखेरी में बालाजी मैरिज गार्डन में सभा को संबोधित करेंगे.


ये भी पढ़ें: चुनाव से पहले बढ़ीं जोधपुर से कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा की मुश्किलें, जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट