Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान लोकसभा चुनाव में शुक्रवार (19 अप्रैल) को पहले चरण में कई लोकसभा सीटों पर मतदान होंगे. इसके बाद दूसरा चरण 26 अप्रैल को होने जा रहा है. अब तक केंद्रीय नेतृत्व के नेताओं का दौरा पहले चरण में होने वाले लोकसभा सीटों पर सभाएं और रोड शो हो रहे थे. अब सभी दूसरे चरण के लोकसभा क्षेत्र में आने वाले हैं.


ऐसे में मेवाड़-वागड़ की चार लोकसभा सीटों में केंद्रीय नेतृत्व के नेता आएंगे. इसमें भारतीय जनता पार्टी की होने वाली सभा और रोड शो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) बांसवाड़ा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) उदयपुर आएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 अप्रैल को बांसवाड़ा आएंगे. यहां पीएम बीजेपी प्रत्याशी महेंद्रजीत सिंह मालविया के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.


यह सभा बांसवाड़ा के कॉलेज मैदान में होगी. पहले यह सभा 22 अप्रैल को होनी थी जिसे एक दिन आगे कर दिया गया है. बांसवाड़ा बीजेपी जिलाध्यक्ष लाभ लाभचंद पटेल ने बताया कि पीएम मोदी की सभा पहले 22 अप्रैल को थी और अब यह 21 अप्रैल को कर दी गई है. 


अमित शाह कल उदयपुर में करेंगे रोड शो
जयपुर के बाद अब अमित शाह का उदयपुर में रोड शो होने जा रहा है. यह रोड शो 19 अप्रैल यानी शुक्रवार को शाम 6 बजे शहर के मुख्य सुरजपोल चौराहे के आस पास होगा. इस रोड शो को लेकर बीजेपी पदाधिकारियों ने बैठक की है. जिलाध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली का कहना है कि रोड शो में कई प्रकार की झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा. 


यह रोड शो उदयपुर शहर के मुख्य चौराहे देहली गेट से शुरू होकर मुख्य बाजार बापू बाजार, सूरजपोल चौराहा से प्राचीन और प्रसिद्ध अस्थल मंदिर तक होगा. उन्होंने बताया कि सभी पदाधिकारियों की जिम्मेदारियां तय कर दी गई हैं. राजस्थान की 25 सीटों के लिए दो चरणों में चुनाव होना है. पहले चरण में 12 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी, जो कि 19 अप्रैल को होगी. वहीं 13 सीटों पर 26 अप्रैल को वोटिंग की जाएगी. 



राजस्थान में पहले चरण की वोटिंग से पहले आज थम जाएगा प्रचार, 19 अप्रैल तक इन काम पर रहेगा बैन