Rajasthan News: अगर आप बाजार से शुद्ध देसी घी खरीद कर अपने घर ला रहे हैं, तो सावधान हो जाइए क्योंकि बाजार में बिकने वाला घी घटिया और नकली हो सकता है. कई मुनाफाखोर आम आदमी के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे हैं. जयपुर में खाद्य सुरक्षा और औषधि नियंत्रण आयुक्त इकबाल खान के निर्देशन में लगातार मिलावट के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.


शुक्रवार (17 मई) को अतिरिक्त आयुक्त खाद्य सुरक्षा औषधि नियंत्रण पंकज ओझा के नेतृत्व में विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया रोड नंबर 9 स्थित संयम इंटरप्राइजेज पर बड़ी कार्रवाई की गईय छापे के दौरान यहां से लगभग 13,700 लीटर घटिया क्वालिटी का घी पकड़ा गया. अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा ने बताया कि विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया में बड़ी तादाद में घटिया क्वालिटी के घी का कारोबार होने की सूचना मिली थी. इस पर खाद सुरक्षा और औषधि नियंत्रण विभाग की टीम ने शुक्रवार सुबह रोड नंबर 9 पर स्थित फैक्टरी पर छापा मारा.


गुजरात के आसपास से आता था घी
यहां पर टीम को भारी मात्रा में घटिया क्वालिटी का घी का स्टॉक मिला. विभाग ने घी नकली होने का अंदेशा होने पर सैंपल लेने और फैक्ट्री सीज करने की कार्रवाई का निर्देश दिया है. वहीं घी के निर्माण, सप्लाई और बेचने से संबंधित बिल अन्य दस्तावेजों की भी जांच की गई है. सख्त कार्रवाई करने के लिए विभाग ने निर्देश भी दिए हैं. शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह घी गुजरात के आसपास दमन से जयपुर लाकर स्टॉक किया जाता था. इसके बाद राजस्थान के कई शहरों के साथ खासतौर से शेखावटी में बेचा जाता था.


इस नाम से बेचा जाता था
इसकी बड़ी खेप जयपुर में पकड़ी गई है. बता दें इसे 'श्री सरस' के नाम से मिस ब्रांड कर बेचा जाता था. इसमें सरस के नाम का उपयोग किया गया था. इस कार्रवाई की सूचना जयपुर सरस डेयरी को भी दी गई है. इस पर जयपुर सरस डेयरी के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष फौजदार के द्वारा भी अपने विभाग की टीम भेज कर सख्त कार्रवाई की गई है.


बता दें राजस्थान की भजनलाल सरकार प्रदेश की जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है. इसी के चलते प्रदेश में मिलावट खोरों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसके साथ ही मिलावटी सामान बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई भी की जा रही है.