Ashok Gehlot on Twitter CEO jack dorsey Question: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तीन दिन के मेवाड़-वागड़ दौरे पर रहे. इस दौरे में घोषणाएं, शिलान्यास और अनावरण हुए. यही नहीं सीएम गहलोत ने बीजेपी पर कई वार किए. इसी में मंगलवार को उन्होंने प्रेस वार्ता की. इसमें भी बीजेपी पर वार किए. वहीं ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डॉर्सी ने बीजेपी की केंद्र सरकार पर उठाए गए सवालों को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी.

 

सीएम गहलोत ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि ऐसे समय में ट्विटर ने अपनी बात कहने का साहस दिखाया. बीजेपी को आलोचना बर्दाश्त नहीं होती. बता दें कि सीएम अशोक गहलोत रविवार को बांसवाड़ा गए थे और सोमवार दोपहर तक वहीं दौरे पर रहे. वह सोमवार शाम को उदयपुर पहुंचे और मंगलवार दोपहर तक यहीं रहे.

 

क्या कहा ट्विटर के पूर्व सीईओ ने?

दरअसल ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डॉर्सी ने बयान दिया था कि केंद्र सरकार किसान आंदोलन के समय ट्विटर पर बीजेपी सरकार की आलोचना वाले कंटेंट को ना दिखाने का दबाव बनाती थी. साथ ही भारत में उनके दफ्तरों पर छापे मारने की धमकी देती थी. बीजेपी सरकार अपनी तानाशाही सोच का प्रदर्शन करके पूरे विश्व में भारत के लोकतंत्र का अपमान कर रही.

 

यह कहा सीएम गहलोत

पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि ट्विटर की पूर्व सीईओ ने यह बात कहने का साहस कर लिया. देश में संविधान की धज्जियां उड़ रही हैं. पत्रकार, लेखक और साहित्यकार जेलों में हैं. बीजेपी को आलोचना बर्दाश्त नहीं होती है, लेकिन लोकतंत्र के अंदर आलोचना अपना एक महत्व है. आलोचना करने से जनता के बीच में अपनी बात रखने का अधिकार है. आलोचना करने से यह लोग राजद्रोह का केस दर्ज कर लेते हैं. ऐसे समय में ट्विटर ने अपनी बात कहने का साहस किया है. 

 

ये भी पढ़ें