बिपरजॉय का राजस्थान पर असर: राजस्थान में  बिपरजॉय का असर पड़ेगा. मौसम विभाग (imd jaipur ) का कहना है कि अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान बिपरजॉय फिलहाल ईस्ट सेंट्रल अरब सागर की खाड़ी में बना हुआ है तथा धीरे-धीरे उत्तर दिशा की ओर आगे बढ़ रहा है. यह तूफान दिनांक 15 जून को सौराष्ट्र-कच्छ व आसपास के पाकिस्तान तट के ऊपर वेरी सीवियर साइक्लोनिक स्टॉर्म के रूप में पहुंचने की प्रबल संभावना है. तत्पश्चात यह उत्तर-पूर्वी दिशा की ओर आगे बढ़ने तथा धीरे-धीरे कमजोर होने की संभावना है. इसका राजस्थान में बड़ा असर पड़ने वाला है. प्रदेश के कई  जिलों  में बारिश हो सकती है. इसके साथ ही साथ तूफ़ान भी आ सकता है. इसके सरकार भी अलर्ट मोड पर है. हालांकि, अभी यहाँ पर जोरदार गरमी पड़ रही है. इसका असर भी दिखाई दे रहा है. Read More


कांग्रेस कार्यकर्ताओं का असमंजस
राजस्थान के विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, लेकिन कांग्रेस में अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है. मुख्यमंत्री के दौरे और सचिन पायलट के बयान से अभी भी असमंजस बरकरार है.राजस्थान में जब से सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच कुर्सी को लेकर खींचतान शुरू हुई है, तभी से कांग्रेस का संगठन अधूरा है. करीब साल हो गए है लेकिन प्रदेश के कई जिलों में कांग्रेस का जिला अध्यक्ष तक नहीं है. कांग्रेस के पदाधिकारी प्रत्येक जिले का दौरा कर रहे है जहां भी जाते हैं, वहां पर यही आवाज आती है की जिला अध्यक्ष की नियुक्ति कब होगी.Read More


कोटा को चिंतित किए हुए हैं छात्रों की आत्महत्याएं
शिक्षा नगरी इस समय कोचिंग स्टूडेंटों की मौत से चिंतित है. यहां स्टूडेंटों की आत्महत्याएं चिंता का विषय बनती जा रही हैं. इन आत्महत्याओं से बच्चों और उनके परिजन और कोचिंग संस्थानों दबाव में हैं. एक के बाद एक कोचिंग स्टूडेंट की आत्महत्या से पूरा शहर आहत है. एक वर्ष में 10 से 14 कोचिंग स्टूडेंटों की सुसाइड के मामले सामने आते थे. लेकिन 2023 में अब तक 10 बच्चे सुसाइड कर चुके हैं और दो को बचाया गया है. यह आंकडा सभी को चिंतित कर रहा है.इन आत्महत्याओं के कारण की तलाश की गई तो स्टूडेंट में पढाई का प्रेशर तो है लेकिन लव अफेयर और दूसरे कई कारण भी सामने आए हैं.Read More


फिल्ड में पहुंच रहे हैं कांग्रेस के पर्यवेक्षक
कांग्रेस ने चुनाव से पहले राजस्थान के विधानसभा क्षेत्रों में फीडबैक आधारित रायशुमारी के लिए कुछ जिलों में पर्यवेक्षक तैनात किए हैं. इनमें दो से तीन विधानसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी के साथ पर्यवेक्षकों को फीडबैक आधारित रायशुमारी करनी है. उन्हें संगठन और चुनाव के प्रत्याशियों के संभावितों की खोज के लिए जानकारी जुटानी है.Read More


अशोक गहलोत का मेवाड़-वागड़ दौरा
पिछले दो दिन से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मेवाड़-वागड़ (उदयपुर संभाग) दौरे पर है. रविवार और सोमवार दोपहर तक वह बांसवाड़ा थे और फिर शाम को उदयपुर पहुंचे और फिर रात को यहीं पर रुके. ऐसा लगातार हो रहा है जिसका एक ही मकसद, मेवाड़ की 28 सीटें. हर बार की तरह इस दौरे में भी सीए गहलोत ने घोषणाएं की, शिलान्यास किया, अनावरण किया और भाजपा पर वार किया. यही नहीं हॉर्स ट्रेडिंग की बात भी की. निर्दलीय विधायक रमिला खड़िया को खरीदने की बात बताई. Read More


ये भी पढ़ें


मारवाड़ के 'महाराणा प्रताप', जिन्होंने राजपाट छोड़ जंगल में जीवन बिताया, नहीं स्वीकार की अकबर की गुलामी