Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार पर हमलावर है. इस बीच आज बीजेपी सचिवालय का घेराव किया, लेकिन इस प्रदर्शन के दौरान सियासी हल्कों में चर्चाएं तेज हैं कि पूर्व सीएम और उपनेता प्रतिपक्ष इसमें नदारद रहे. चर्चा इसलिए भी हो रही है क्योंकि इससे पहले जब बीजेपी ने जयपुर में विधानसभा का घेर किया था तब भी पार्टी की एकता पर सवाल उठ रहे थे. वहीं आज एक बार फिर इसी की चर्चा है.


दरअसल, आज जब राजस्थान बीजेपी ने सचिवालय का घेराव किया तो प्रदेश की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (vasundhara raje) और उप नेता प्रतिपक्ष डॉ सतीश पूनियां (dr satish poonia) इसमें शामिल नहीं हुए. ये दोनों नेता झारखंड और उत्तर प्रदेश में डटे हुए है. इसके पीछे सियासी बातें तेज हो गई हैं. आज के घेराव की कमान नेता प्रतिपक्ष डॉ राजेंद्र राठौड़ (rajendra rathore) और प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी (cp joshi) ने संभाली है. 


मोदी सरकार के नौ साल और लोकसभा की सीटें 


नरेन्द्र मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर सभी कई राज्यों में बीजेपी लोकसभा वार सीटों पर अपने दिग्गज नेताओं को प्रचार के लिए लगा दिया है. ऐसे में लोकसभा की प्रमुख सीटों पर बीजेपी के नेता दौरे कर रहे हैं. इसी सिलसिले में राजस्थान बीजेपी के ये दोनों नेता झारखंड और यूपी में डट गए है. कल बीजेपी के महामंत्री ने भजन लाल शर्मा ने बताया था कि सचिवालय घेराव कार्यक्रम में जयपुर प्रशासनिक जिले जयपुर शहर, जयपुर उत्तर और दक्षिण से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता प्रदेश की सरकार के खिलाफ आवाज बुलन्द करेंगे. मगर, आज इन दो दिग्गज नेताओं के न आने से यहां पर जोर दिखाने में दिक्क्त का सामना करना पड़ा है. 


राजे और पूनियां का कार्यक्रम 


पूर्व सीएम वसुंधरा राजे आज झारखंड में है. 14 जून को दुमका पहुंचेगी. यहां कैराबनी में जनसभा को संबोधित करेंगी. फिर यहां से गिरिडीह जाएंगी. इस दौरान कर्णपुरा एवं झगरी में कार्यक्रम में भाग लेंगी. 15 जून को गिरिडीह में पत्रकारों से बात करने के बाद डुमरी में संपर्क से समर्थन कार्यक्रम में भाग लेंगी. 


वहीं सतीश पूनियां 13 जून को संभल लोकसभा क्षेत्र के कुंदरकी में प्रबुद्ध सम्मेलन किया. उन्होंने बहजोई में जनसभा को संबोधित किया. 14 जून को मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र के जसवंतनगर में सुबह 10.30 बजे लाभार्थी सम्मेलन, दोपहर 12 बजे मैनपुरी में प्रबुद्ध सम्मेलन और दोपहर 2.30 बजे मैनपुरी में जनसभा को संबोधित करेंगे.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Politics: कई जिलों में अभी भी नहीं हैं कांग्रेस के जिला अध्यक्ष, अशोक गहलोत-सचिन पायलट में समझौते पर असमंजस