Raghu Sharma praised CM Ashok Gehlot: गुजरात (Gujarat) प्रदेश कांग्रेस प्रभारी और राजस्थान के केकड़ी विधायक डॉ. रघु शर्मा (Raghu Sharma) ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के लिए बड़ा बयान दिया है. शर्मा ने सीएम गहलोत को आधुनिक राजस्थान (Rajasthan) का निर्माता बताया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान तरक्की कर रहा है. सरकार ने विकास के लिए पूरा खजाना खोल दिया है. प्रदेश के लोग खुशहाल हैं. सीएम ने राजस्थान में सुशासन स्थापित किया है. इसके लिए अशोक गहलोत का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा.


रघु शर्मा ने इसलिए कही यह बात
दरअसल, सीएम अशोक गहलोत ने हाल ही 19 नए जिलों की घोषणा की है. इनमें अजमेर (Ajmer) जिले से ब्यावर (Beawar) और केकड़ी (Kekri) को जिला घोषित किया है. पहले सिर्फ ब्यावर को ही जिला बनाने की तैयारी थी, लेकिन अचानक से रघु शर्मा ने सीएम हाउस जाकर केकड़ी को जिला बनाने की मांग की और सीएम गहलोत ने केकड़ी को भी जिला घोषित कर दिया. सरकार की इस सौगात से विधायक रघु शर्मा और केकड़ी की जनता बेहद खुश है. इस घोषणा के बाद से ही रघु शर्मा हर जगह सीएम गहलोत की तारीफ कर रहे हैं. केकड़ी जिला घोषित होने के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री का धन्यवाद भी किया. उन्होंने कहा कि केकड़ी में उपखंड अधिकारी कार्यालय से आरंभ हुआ सफर बजट घोषणा में अतिरिक्त जिला कलक्टर तक पहुंचा. अब सरकार ने इसे जिला घोषित किया है. इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत साधुवाद के पात्र हैं.


'अन्य जिलों के लिए मॉडल बनेगा केकड़ी'
जिले की घोषणा के बाद पहली बार गृह क्षेत्र केकड़ी पहुंचे रघु शर्मा ने कहा कि केकड़ी में जिले के लिए आवश्यक संसाधन एवं सुविधाएं पहले से ही जुटाने का प्रयास किया. जिला मुख्यालय से दूरी को देखते हुए राजकीय चिकित्सालय को जिला चिकित्सालय का दर्जा दिया. चिकित्सालय में बेड संख्या, चिकित्सा सुविधा एवं चिकित्सकों के पदों में बढ़ोतरी की. इसी प्रकार अन्य विभागों को भी जिला स्तर के समकक्ष क्रमोन्नत करने का कार्य किया. यह कार्य बीते करीब साढ़े चार साल से जारी है. उन्होंने कहा कि केकड़ी के विकास की धारा लगातार बहती रहेगी. सरकार यहां भविष्य में भी इसी प्रकार विकास कार्य करेगी. जिले के संसाधनों में कोई कमी नहीं रखेंगे. वर्तमान में घोषित नवीन जिलों में केकड़ी का विकास अन्य जिलों के लिए मॉडल बनेगा.


'स्थानीय लोगों ने किया स्वागत'
वहीं रघु शर्मा के केकड़ी आगमन पर शहर में उत्सव का माहौल रहा. ग्रामीण क्षेत्रों में भी नागरिकों ने खुशी का इजहार किया. शर्मा के केकड़ी क्षेत्र में प्रवेश करते ही विभिन्न स्थानों पर स्वागत का दौर शुरू हो गया. पूरे रास्ते सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक संगठनों, विभिन्न संस्थाओं और लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत अभिनंदन किया. साधु-संतों ने उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया. इसके बाद स्थानीय पटेल मैदान में केकड़ी जिला महोत्सव का आयोजन किया. इस दौरान राजस्थान युवक कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सागर शर्मा समेत कांग्रेस कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.


ये भी पढ़ें


Job Vacancy in Rajasthan: बीएसएफ में निकली 1284 पदों पर वैकेंसी, 10वीं पास है योग्यता, शानदार है सैलरी, ऐसे करें अप्लाई