Atique Ahmed News: बहुचर्चित केस उमेश पाल मर्डर के आरोपी गैंगस्टर अतीक अहमद का काफिला देर रात कोटा और बारां जिले से होकर गुजरा. इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा. कोटा शहर पुलिस ने भी पूरी तरह से एहतियात बरती और कई थानों की पुलिस अलर्ट मोड पर रही. गैंगस्टर अतीक अहमद को यूपी पुलिस द्वारा गुजरात के साबरमति जेल से अहमदाबाद से यूपी के प्रयागराज लेकर ले जाया जा रहा है. कोटा में गैंगस्टर का काफिला धनेश्वर से कोटा की सीमा में प्रवेश किया. उसके बाद सकतपुरा, हैंगिग ब्रिज टोल प्लाजा होता हुआ बारां के रास्ते शिवपुरी को तरफ निकला. इस दौरान जब एबीपी न्यूज की टीम ने काफिले का पीछा किया तो काफिले में शामिल एक पुलिस ड्राइवर ने एबीपी न्यूज की टीम को एक्सीडेंट की धमकी दे दी. ड्राइवर ने कहा कि पीछा मत करो नहीं तो एक्सीडेंट कराव देंगे.


अतीक से पूछे सवाल, लेकिन जवाब नहीं दिया
इससे पहले कोटा संभाग के बारां जिले में जैसे ही अतीक का काफिला पहुंचा तो वहां की पुलिस भी सतर्क हो गई. बारां जिले के ताथेड इलाके में पेट्रोल पंप पर काफिले को चंद मिनट के लिए रोका गया. अतीक व पुलिसकर्मी वॉशरूम गए और उसके बाद वापस रवाना हो गए. काफिला रुकने के दौरान जैसे ही अतीक बाहर निकला तो मीडिया ने कई सवाल एक साथ किए लेकिन अतीक के चेहरे पर खौफ साफ दिखाई दिया और उसके मुंह से एक शब्द भी नहीं निकला.
 
करीब 70 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से निकला
रात करीब 3 बजे के करीब कोटा से ये काफिला गुजरा. हाई प्रोफाइल मामला होने से पुलिस भी मुस्तैद रही और कई थानों की पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया. रातभर पुलिस पेट्रोलिंग जारी रही और पुलिस की गाड़ियां धनाधन दौडती रहीं. कोटा शहर के कुन्हाड़ी, आरकेपुरम, अनन्तपुरा, रानपुर थाना क्षेत्र हाइवे पर पुलिस टीम अलर्ट रही. तड़के साढ़े 3 बजे करीब सकतपुरा टोल नाके पर गैंगस्टर के काफिला गुजरा, जिसकी रफ्तार करीब 70 किमी प्रतिघंटा की रही. कोटा जिले की सीमा से जैसे ही अतीक का काफिला बारां सीमा में पहुंचा तो कोटा पुलिस ने राहत की सांस ली. लेकिन जब तक राजस्थान की सीमा क्रॉस नहीं हुई तब तक पुलिस पूरी तरह अलर्ट रही.


ये भी पढ़ें


Watch: अतीक अहमद को गुजरात से उत्तर प्रदेश ले जा रही टीम कुछ देर कोटा में रुकी, अभी इस जगह पहुंचा है काफिला