Rahul Gandhi Disqualified As MP: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को सांसद के रूप में अयोग्य ठहराए जाने के बाद इस मुद्दे पर सियासत तेज है. कांग्रेस (Congress) राहुल गांधी को  अयोग्य ठहराए जाने के बाद अलग- राज्यों में विरोध प्रदर्शन और सत्याग्रह कर रही है. वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) का कह रही है कि राहुल गांधी ने ओबीसी समुदाय का अपमान किया. जिसकी कोर्ट ने उन्हें सजा दी है. कांग्रेस भी अब बीजेपी की ओबीसी (OBC) पिच का मुकाबला कर रही है. रविवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक (Ashok Gehlot) गहलोत ने  'संकल्प सत्याग्रह' कार्यक्रम जोर देकर कहा कि वो ओबीसी समुदाय से ही आते हैं और तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं. 


उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों में वो और उनके छत्तीसगढ़ समकक्ष भूपेश बघेल दोनों ही ओबीसी समुदाय से आते हैं. उन्होंने राजघाट पर कांग्रेस के 'संकल्प सत्याग्रह' कार्यक्रम में कहा, मैं माली सैनी समुदाय से हूं और विधानसभा में (समुदाय से) सिर्फ एक विधायक है, वो मैं खुद हूं, लेकिन मैं राज्य में तीसरी बार मुख्यमंत्री बना हूं. उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि उसे लोगों को बताना चाहिए कि नीरव मोदी, ललित मोदी और मेहुल चोकसी ओबीसी समुदाय से हैं.


ये है पूरा मामला
दरअसल, गुजरात की एक अदालत द्वारा राहुल गांधी को उनकी इस टिप्पणी पर कि मोदी सरनेम वाले सभी चोर हैं आपराधिक मानहानि का दोषी ठहराए जाने के बाद से, बीजेपी राहुल गांधी पर ओबीसी समुदाय का अपमान करने का आरोप लगा रही है. बता दें लोकसभा सचिवालय ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के बारे में अधिसूचना जारी की थी. गुजरात के सूरत कोर्ट की ओर से 2019 के एक मानहानि मामले में सजा सुनाए जाने के बाद राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द हुई है. इस मामले में हाई कोर्ट में अपील दायर करने के लिए गांधी के पास 30 दिन का समय है. 


Rajasthan: काफिले को रोक पुलिस ने राजस्थान के इस पेट्रोल पंप पर अतीक अहमद को क्यों उतारा? ये थी वजह