Pali Murder News: राजस्थान के पाली जिले से एक खौफनाक घटना सामने आई है. जहां पर एक पति ने रुपये चोरी के शक में अपनी पत्नी को डंडों से पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया. पति ने हैवानियत की हदें पार करते हुए. पत्नी के मुंह में कपड़ा ठूसकर मौत के घाट उतार दिया.



मामले में पति और ससुराल पक्ष के कुछ लोगों को अरेस्ट किया गया है. कुछ लोग अभी फरार है. लेकिन इस बीच दोनों बच्चों का रो-रो के बुरा हाल है. दोनों बच्चे रो रो कर अपने मां-बाप को याद कर रहे हैं. यह पूरी घटना सिर्फ एक शक की वजह से अंजाम दी गई है. पत्नी को पीट-पीट कर हत्या करने वाले पति का यह मामला पाली जिले के ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके के सुंदर नगर विस्तर कॉलोनी का है.

आरोपी के पिता ने की थी शिकायत
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार शर्मा ने बताया कि सुंदर नगर विस्तार निवासी दिलीप (29 वर्षीय) पुत्र गिरधारी लाल प्रजापत अपनी पत्नी जसोदा (28 वर्षीय) और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रहता है. आरोपी दिलीप कुछ दिन पहले कार लेकर बेंगलुरु से अपने भाई के साथ पाली आया था. दोनों भाई सालासर बालाजी गए थे. सोमवार सुबह 11:00 बजे ही पाली पहुंचे थे. आरोपी के पिता गिरधारी लाल ने जेब से रुपये गायब होने की शिकायत की थी.

डॉक्टरों ने जसोदा को देख कर दिया मृत घोषित
इसके बाद आरोपी को अपनी पत्नी पर शक हुआ. उसने पत्नी से बंद कमरे में पूछताछ की, सही जवाब नहीं मिलने पर पत्नी के मुंह में कपड़ा ठूसकर उससे डंडे से बुरी तरह से मारपीट की उसके बाद पत्नी को कार में लेकर बांगड़ अस्पताल पहुंचा. जहां पर चिकित्सकों ने जसोदा को देखकर उसे मृत घोषित कर दिया. आरोपी दिलीप ने डॉक्टरों को बताया कि सड़क हादसे में उसकी पत्नी गिरकर घायल हो गई है. लेकिन जांच के बाद मामला हत्या का पाया गया.

दिलीप और उसके भाई को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. जसोदा की मां ने पुलिस को बताया कि जसोदा की शादी 2016 में हुई थी. शादी के बाद दिलीप बेंगलुरु गया था. वही काम करता था. कुछ दिन पहले ही पाली आया था.

कुछ दिन पहले बेटी के साथ बनाई थी रील
मृतक जसोदा को सोशल मीडिया पर रील बनाने का शौक था. मां बोली कुछ दिन पहले बेटी के साथ रील बनाई थी. बेटी को खुश देखकर हमें भी अच्छा लगता, लेकिन पता नहीं था कि क्या होने वाला है. सोमवार को दिलीप घर पहुंचा जब पिता ने कहा मेरी जेब से कुछ रुपये गायब हो गए है. दिलीप के पिता ने उसे यह भी कहा था कि उसे बहू पर शक है. इस पर दिलीप ने जसोदा कमरे में बंद कर दिया और मुंह में कपड़ा ठूंस कर उसके साथ डंडों से मारपीट की थी.


ये भी पढ़ें: भीषण गर्मी से हाल बेहाल! भालू खा रहे फ्रूट्स-आइसक्रीम, वन्यजीव ले रहे कूलर की ठंडी हवा