Rajasthan Weather Update: राजस्थान में भीषण गर्मी से लोगों हाल बेहाल है. यहां पर तापमान बढ़ तो रहा है, लेकिन उसके पीछे कई बड़ी वजहें हैं. कल बाड़मेर में 48.0 डिग्री सेल्सियस तो फलोदी में 47.8, चूरू में 47.4, जैसलमेर में 47.2, पिलानी में 46.8 , श्रीगंगानगर में  46.7 दर्ज किया गया है. ये तो बस एक बानगी है. अभी और तेजी से मौसम में बदलाव होगा. मतलब आने वाले सप्ताह में एक से दो डिग्री तापमान में बढ़ोत्तरी हो सकती है. 


खासकर, बाड़मेर, फलोदी, चुरुं में इसका असर दिखाई दे सकता है. इसके साथ ही वर्षों बाद लगभग पूरा राजस्थान हीटवेव की चपेट में है. मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार दो सप्ताह तक ये हीटवेव चलेगी. जिसका असर सभी पर पड़ रहा है. जल्द ही एक दो डिग्री और तापमान बढ़ सकता है, जो 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा.


मौसम वैज्ञानिक ने क्या कहा?
राजस्थान मौसम विभाग केंद्र जयपुर के निदेशक डॉ राधेश्याम शर्मा का कहना है कि इस तरह के हीटवेव से बड़ा नुकसान होता है. धरातल पर इसका पूरा असर पड़ता है. मानव जीवन के साथ पौधों और जीव जंतुओं पर इसका असर पड़ेगा. हर तरफ इससे बचने के उपाय करने होते हैं. इससे बिजली, पानी और शीतल पेय पदार्थ की मांग बढ़ जाती है, लेकिन कई बार अधिक गर्मी से बारिश अच्छी होती है. हालांकि, ये हीटवेव का स्पेल लम्बा हो गया है. इसका असर तापमान में देखा जा रहा है. पश्चिमी राजस्थान में तापमान तेजी से बढ़ सकता है.


अलर्ट मोड पर सरकार
राजस्थान में जहां एक तरफ पीने के पानी की किल्लत, बिजली कटौती की बात सामने आ रही है. वहीं सरकार ने भी बिजली, स्वास्थ्य और पेयजल के अधिकारियों की छुट्टी रद्द कर दी है. इसका मतलब सरकार पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. पिछले दो सालों में ऐसा कोई ट्रेंड नहीं रहा है, लेकिन इस बार ठंड भी असरदार थी. राजस्थान के मौसम में बड़ा बदलाव आया है. मौसम विभाग की सलाह है कि सुबह 11 से 5 बजे तक हीटवेव से बचने के लिए उपाय करने होंगे. पेयपदार्थ का अधिक सेवन करने की सलाह दी गई है.