Sajjangarh Biological Park News: राजस्थान गर्मी रिकॉर्ड स्तर पर हैं. जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. दिन में तो भीषण गर्मी लग ही रही है, रात को भी गर्म हवाओं के थपेड़े लग रहे हैं. इस गर्मी से इंसान ही नहीं वन्यजीव भी जूझ रहे हैं. 


इंसान तो गर्मी से बचने के लिए कई उपाय कर सकता है और कर रहा है, लेकिन वन्यजीवों का क्या. तो आपकी बता दें कि गर्मी से राहत पाने के लिए उदयपुर के वन्यजीव आइसक्रीम, फ्रूट खा रहे तो कूलर की हवा में आराम कर रहे है. जाने ऐसी क्या व्यवस्था की गई है.






भालू को खिलाई जा रही हैं फ्रूट आइसक्रीम
दरअसल हम बात कर रहे हैं. उदयपुर शहर में स्थित सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क (चिड़ियाघर) की. यहां भालू को फ्रूट आइसक्रीम खिलाई जा रही हैं तो वन्यजीवो को कूलर की ठंडी हवाओं में रखा हुआ है. गर्मी के कारण सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के वन्य जीवों की डाइट बदली गई है. 


अलग- अलग होती है डाइट 
वाइल्ड लाइफ डिस्ट्रिक्ट फॉरेस्ट ऑफिसर देवेंद्र तिवारी ने बताया कि सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में रह रहे वन्य जीवों की डाइट में हर मौसम के अनुसार बदलाव किया जाता है. सभी श्रेणी के वन्यजीवों की अलग- अलग डाइट होती है. तेज गर्मी के कारण इन दिनों बायोलॉजिकल पार्क में भालू को आइसक्रीम के साथ अंगूर, तरबूज, केला आदि मिलाकर खिलाए जा रहे हैं. 


शाकाहारी और मांसाहारी के लिए अलग अलग डाइट
उन्होंने बताया कि शाकाहारी और मांसाहारी जानवरों के लिए अलग अलग डाइट दी जा रही है. इसमें चीतल, हिरण सहित अन्य शाकाहारी वन्यजीवों को हरी घास, तरबूज, ककड़ी, खीरा दिए जा रहे हैं. वहीं मांसाहारी में पैंथर, लायन, टाइगर को मांस के साथ पानी में इलेक्ट्रॉल पाउडर मिलाकर दिया जा रहा है. उससे उनके शरीर में नमक की कमी दूर हो सके. उनको नहलाकर एंक्लोजर में रखा जा रहा है. जहां पर ग्रीन नेट से कवर किया ही और कूलर लगा रखे है.


ये भी पढ़ें: राजस्थान में अभी नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, दो हफ्ते तक झुलसाएगी हीटवेव, जानें IMD का अलर्ट