Nitin Gadkari In Rajasthan: उदयपुर संभाग के प्रतापगढ़ जिले में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की जनसभा हुई. इससे पहले उन्होंने 56 सौ करोड़ रुपए की विकास परियोजना का शिलान्यास किया. इसके बाद वहां उपस्थित सांसद और स्थानीय नेताओं ने संबोधित किया. फिर नितिन गडकरी ने अपने संबोधन में केंद्र सरकार की कई योजनाओं के बारे में बताते हुए अगली बार फिर भाजपा सरकार लाने का आह्वान किया. वहीं कांग्रेस सरकार के 60 सालों पर बात करते हुए आड़े हाथ लिया. 

अन्नदाता को अब उर्जादाता बनाना है

अपने संबोधन में नितिन गडकरी ने कहा कि किसान अब अन्नदाता ही नहीं ऊर्जा दाता भी बनेगा. अगस्त महीने में टोयोटा कंपनी की गाड़ियों को लांच कर रहा हूं. सब गाड़िया किसानों द्वारा तैयार किये इथेनॉल पर चलेगी. 60% इथेनॉल, 40% बिजली और फिर उसका एवरेज पकड़ा जाएगा तो 15 रुपए लीटर पेट्रोल का भाव होगा. 16 लाख करोड़ का इंपोर्ट है उनके वजह यह पैसा किसानों के पास जाएगा.

 

'चिंता मत कीजिये हर अपेक्षा पूरी करूंगा'

उन्होंने कहा कि तीनों सांसद बैठे हुए हैं सीपी जोशी, कनक मल कटारा और दिया कुमारी, जब भी मेरे पास आते हैं तो मैं उनसे कहता हूं चिंता मत करिए जो आशा अपेक्षा है वह पूरी करूंगा. यह सब काम कर सकता हूं इसका श्रेया मुझे देते हैं और पीएम मोदी को देते हैं. यह श्रेया जनता का है, अगर आप राजस्थान से भारतीय जनता पार्टी को जीता कर नहीं देते. पार्टी मेजॉरिटी में नहीं आती, यह सांसद नहीं बनते हैं तो मोदीजी प्रधानमंत्री कैसे बनते हैं, मैं मंत्री बना इसी कारण आपके लिए काम करवाया. विश्वास दिलाता हूं जो भी आप की अपेक्षा है वह मैं पूरी करूंगा. 

 

चित्तौड़गढ़ किले ओर रोपवे की मंजूरी

 

उन्होंने अपनी कई योजनाओं का गुणगान किया और कई घोषणाएं की. सबसे अहम बात कही की सीपी जोशी ने अभी चित्तौड़गढ़ किले पर रोपवे बनाने की बात कही है. मैं उसकी मंजूरी देता हूं और जल्द ही रोपवे का काम शुरू होगा. आगे उन्होंने कहा कि सेंट्रल रोड फंड में आज ही मैंने राजस्थान को साढ़े 22 सौ करोड रुपए के कामों की मंजूरी दी है. जब मैं वाटर रिसोर्सेज मिनिस्टर था तब राजस्थान के लिए बहुत बड़े काम करने की कोशिश की जिसमें सबसे बड़ा इंदिरा कैनल था यह हमारे सरकार के 9 सालों की बहुत बड़ी उपलब्धि है.

 

इंदिरा कैनल जगह-जगह फूटा हुआ था. पंजाब में पानी बह रहा था 474 किलोमीटर लंबे इस चैनल को कंक्रीट किया. उसके लिए भारत सरकार की ओर से ढाई हजार करोड रुपए की मंजूरी दी. इससे 50 लाख हेक्टेयर को पानी मिलेगा.

 

10 करोड़ युवाओं को मिलेगी नौकरी

युवाओं के रोजगर पर बात करते हुए कहा कि हमारे ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का टर्नओवर 7.5 लाख करोड़ है. साढ़े चार करोड़ युवाओं को जॉब मिला हुआ है. सरकार को सबसे ज्यादा जीएसटी देने वाली इंडस्ट्री है. हमने तय किया है कि इस इंडस्ट्री को 15 लाख करोड़ की बनाएंगे. इसमें साढ़े 4 करोड़ युवाओं को जॉब मिला है. अब 10 करोड़ युवाओं को मिलेगा.

 

कांग्रेस पर हमला

कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं. 75 साल हो गए हमें आजाद हुए. 60 साल कांग्रेस का राज रहा. गरीबों की गरीबी तो दूर नहीं हुई लेकिन कांग्रेस वालों की गरीब जरूर दूर. फिर उन्होंने तंज कसा. हम सत्ता में आए तो गुड गवर्नेंस के द्वारा हिंदुस्तान को महाशक्ति बनाएंगे.