Udaipur News: झीलों की नगरी उदयपुर जो विश्व में अपने पर्यटन को लेकर प्रसिद्ध है. यहां बड़ी संख्या में देसी पर्यटक आते हैं. इसके साथ ही विदेशी पर्यटक भी आते हैं. लेकिन कोरोना काल में विदेशी पर्यटकों की संख्या कम हो गई थी. उन विदेशी पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बड़ी बात यह है कि विदेशी पर्यटकों में नया ट्रेंड देखने को मिला है.अब उदयपुर में अमेरिका से बड़ी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं. वहीं पहले जहां चीनी पर्यटक उदयपुर घूमने आते थे, वो अब नाममात्र के रह गए हैं. चीन की जगह अब जापानी पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है.जानिए क्या कहते हैं आंकड़े और क्या कारण है इसके पीछे.

कोरोना ने बदला ट्रेंड
वर्ष 2020-21 में कोरोना काल के दौरान और बाद में फ्लाइट्स बंद रहीं. इससे विदेशी पर्यटकों की आवाजाही बंद हो गई थी, लेकिन फिर से सब कुछ खुला तो धीरे-धीरे विदेशी पर्यटकों की आवक बढ़ गई. कोरोना के पहले जहां हर वर्ष फ्रांस के पर्यटक टॉप पर रहते थे. वहीं अब अमेरिकी पर्यटक टॉप पर हैं.इस वर्ष अमेरिकी पर्यटकों की संख्या पर नजर डालें तो यहां 9557 पर्यटक आए. वहीं दूसरे नंबर पर फ्रांस के हैं, जो कि इस वर्ष अब तक 6060 पर्यटक आए हैं.यानी विदेशी पर्यटकों की लिस्ट में अमेरिका टॉप पर है.हालांकि ऐसा नहीं कि फ्रांस से कम हुए हैं, जबकि अमेरिका से ज्यादा बढ़ गए हैं.यही नहीं 2019 के बाद चीनी पर्यटक टॉप 10 देशों के आंकड़े से बाहर हो गए हैं.वहीं इसकी जगह जापान ने एंट्री ली है.

 क्रम संख्या             देश का नाम               पर्यटकों की संख्या
1 अमेरिका   9556
2 फ्रांस  6060
3 यूके 5841
4 जर्मनी 3423
5 ऑस्ट्रेलिया 3331
6 इटली 1863
7 कनाडा 1744
8 स्पेन 1383
9 स्वीट्जरलैंड 722
10 जापान 370

कोरोना काल में हुई मेहमाननवाजी का असर 

पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि यहां घूमने आए पर्यटक कोरोना काल में यहीं फंस गए थे. उनमें अमेरिका के उच्च पदों पर स्थापित लोग भी थे. ऐसे पर्यटकों की उस समय यहां के लोगों और प्रसाशन ने बहुत बेहतर मेहमाननवाजी की थी. इससे वह काफी खुश हुए थे. इससे उदयपुर को पब्लिसिटी मिली. इसका फर्क यह पड़ा कि अमेरिका के टूरिस्ट पिछले सालों में बढ़ गए.अभी तो मानसून सीजन के बाद सितंबर में फिर से एक बार सीजन का बूम आएगा. जिसमें भी बड़ी संख्या में अमेरिकी टूरिस्ट देखने को मिल सकते हैं.

ये भी पढ़ें

Rajasthan News: पेपर लीक के दोषियों को राजस्थान में मिलेगी उम्र कैद की सजा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिए ये निर्देश