Paper Leak in Rajasthan: लगातार हो रहे पेपर लीक की वजह से राजस्थान सरकार की आलोचना होती है. अब राजस्थान सरकार ने मुख्य सचिव को RPSC, DOP, RSSB और अन्य हितधारकों के साथ मिलकर बेहतर प्रक्रिया तैयार करने का निर्देश दिया है. इसकी जानकारी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot)ने मंगलवार को एक ट्वीट में दी. उन्होंने बताया कि सरकार पेपर लीक के खिलाफ बनाए गए कानून में आरोपियों को अधिकतम उम्रकैद की सजा देने के लिए विधानसभा के अगले सत्र में एक विधेयक लाएगी.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्विटर पर लिखा, ''राज्य में प्रतियोगी परीक्षाओं में और पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से मुख्य सचिव को निर्देशित किया है कि RPSC, DOP, RSSB एवं अन्य हितधारकों के साथ चर्चा कर बेहतर प्रक्रिया तैयार करें. पेपर लीक के खिलाफ बनाए गए कानून में भी अधिकतम सजा का प्रावधान उम्रकैद करने के लिए आगामी विधानसभा सत्र में बिल लाने का फैसला किया है.''

राजस्थान में पेपर लीक

राजस्थान में 2021 में आयोजित हुई रीट परीक्षा का पेपर लीक हो गया था. उस परीक्षा में 26 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुई थीं. उसके बाद तीन और परीक्षाओं के पेपर लीक हुए.इनमें पिछले साल दिसंबर में आयोजित हुई सेकेंडरी शिक्षक भर्ती परीक्षा भी शामिल है. इस परीक्षा में तो पेपर माफियाओं ने अभ्यर्थियों को उदयपुर में एक बस में बिठाकर पहले से खरीदे गए पेपर से नकल कराई थी.राजस्थान में करीब 10 भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक होने का आरोप है.उनमें से कुछ परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं. 

ये भी पढ़ें

Rajasthan Election 2023: BJP-कांग्रेस में से किसका सियासी खेल बिगाड़ेगी BSP, जानिए क्या है मायावती का राजस्थान प्लान