Rajasthan News:  राजस्थान सरकार की ओर से संचालित अंग्रेजी मीडियम की स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया का शिक्षा विभाग ने कार्यक्रम जारी कर दिया है. स्कूल में एडमिशन के लिए आज 3 मई से 10 मई तक आवेदन करना होगा. माध्यमिक शिक्षा निदेशक बीकानेर ने प्रदेश भर के जिला शिक्षा अधिकारी और महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूलों के प्रधानाचार्यों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए है.  आवेदन करने के बाद स्टूडेंट्स का प्रवेश लॉटरी सिस्टम से होगा. आदेश के अनुसार कक्षा एक की सीटों पर नए प्रवेश होंगे, कक्षा 2 से 8 वीं में गत वर्ष की स्वीकृत सीटों में खाली रही सीटों पर ही प्रवेश होगा.


जानें- क्या है आवेदन की अंतिम तारीख? 


राजस्थान में अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने एडीईओ, माध्यमिक नोडल अधिकारी और अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को द्वितीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. आदेश में कहा है की कक्षा 1 से 8वीं तक प्रवेश प्रक्रिया 2 मई से शुरू हो गयी है. प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 10 मई है. जबकि कक्षा 1 से 8 में प्रवेश के लिए लाटरी निकाली जायेगी. 


प्रवेश के लिए यह रहेगा कार्यक्रम


महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूल में प्रवेश प्रक्रिया को लेकर कार्यक्रम भी घोषित किया गया है. कार्यक्रम के अनुसार कक्षा 1 से 8 तक प्रवेश के लिए आवेदन पत्र लेने और जमा करने की तिथि 2 मई से 10 मई तक. जमा होने वाले आवेदनों की सूची नोटिस बोर्ड पर 13 मई को चस्पा होगी, अगले दिन 14 मई कक्षा एक से 8वीं तक के लिए लॉटरी निकाली जायेगी. लॉटरी में जो आवेदन प्राप्त होंगे उनकी फाइनल सूची को 15 मई को चस्पा किया जाएगा. फाइनल सूची चस्पा होने के बाद प्रवेश प्रक्रिया पूरी की जा सकेगी. 


आरटीई के अनुरूप होगी प्रक्रिया


महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय एवं राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में गुणत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान किए जाने के लिए आरटीई के मानकों के अनुरूप सैक्शन निर्धारित किए जाएंगे. इसमें कक्षा 1 से 5 तक 30 एवं 6 से 8 में 35, एवं 9 से 12 तक 60 विद्यार्थी प्रति सेक्शन के होंगे. सरकार ने इसको लेकर भी विस्तृत आदेश जारी किए हैं. साथी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह आरटीई के तहत प्रवेश लेने वाले बच्चों के आवेदनों को सही से जांच लें और प्रवेश दें ऐसा ना हो कि कोई बच्चा वंचित रह जाए. 


ये भी पढ़ें-


Gold-Silver Price: राजस्थान में अक्षय तृतीया पर सोना-चांदी खरीदारों लिए खुशखबरी, 15 दिनों में इतने कम हुए दाम


Rajasthan: दहेज के लालच में पति ने पार की हैवानियत की सारी हदें, पूरी खबर पढ़ दंग हो जाएंगे आप