Rajasthan Gold-Silver Price: पूरे देश में अक्षय तृतीया और ईद 3 मई को धूमधाम से मनाई जा रही है. अक्षय तृतीया पर सोना और आभूषण खरीदने का शुभ अवसर माना जाता है. इस बार खरीदारों की चांदी हो गयी है. पिछले 15 दिनों में सोने की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली है. अक्षय तृतीया से एक दिन पहले राजस्थान में सोना 650 रुपए गिरकर 52,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. वहीं चांदी के भाव भी 1050 रुपए प्रति किलो ग्राम टूटकर 64,650 रुपये प्रति किलोग्राम रह गए. बाजार में 15 दिनों में ही सोना 2200 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 7550 रुपये प्रति किलोग्राम टूट गयी है. 


पिछले कारोबारी सत्र में सोना 47161 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसी तरह 999 शुद्धता वाली 1 किलो चांदी भी 374 रुपये फिसलकर 67548 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई थी. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 67922 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. लेकिन बार सोना- चांदी की कीमतों में भी जबरदस्त गिरावट आई है. 


राजस्थान में अक्षय तृतीया पर सोने-चांदी के कारोबार की उम्मीद


राजस्थान में अक्षय तृतीया पर सोने चांदी के कारोबारियों की निगाहें टिकी हुई है. इस दिन सोने चांदी को खरीदना शुभ माना जाता है. जयपुर के कारोबारियों की मानें तो इस बार कोरोना काल के बाद पहली बार सर्राफा बाजार का कारोबार करोड़ों रुपए के पार होने की उम्मीद है. सर्राफा कारोबारी मातादीन सोनी ने बताया कि सोने की खरीद को बढ़ावा मिलेगा, लेकिन यह ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाएंगे. ब्याज दर में बढ़ोतरी करने से बांड में तेजी आती है, जिससे निवशेकों का रुझान सुरक्षित निवेश में घट जाता है और वे बांड में निवेश करने लगते हैं. निवेश रूझान के घटने से सोने की मांग इफेक्ट पड़ता है. जिससे इसकी कीमतें घट रही है. आभूषण की कीमत राजनीतिक तनाव, महंगाई की चिंता और केंद्रीय बैंक की नीतियो के रुख को तय करती है.


Rajasthan: दहेज के लालच में पति ने पार की हैवानियत की सारी हदें, पूरी खबर पढ़ दंग हो जाएंगे आप


देशभर में इंडियन बुल एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की रेट 


पूरे देश में इंडियन बुल एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की रेट देशभर में सर्वमान्य है. हालांकि छुट्टी के कारण शनिवार और रविवार को सोने-चांदी का रेट जारी नहीं करती है. इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक देशभर के कई सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताया जाता है. सोने-चांदी का भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है.


Rajasthan: निशुल्क जांच और दवा के साथ अब प्रदेश के अस्पतालों को मिलेगा सरकार से इमप्रेस्ट मनी फंड