Ashok Gehlot Birthday:  राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) का आज 71वां जन्मदिन हैं. वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिन पर तमाम दिग्गज बधाई दे रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, जलदाय मंत्री महोश जोशी सहित तमान नेताओं ने सोशल मीडिया के जरिए और कई ने फोन कर सीएम को जन्मदिन की बधाई दी हैं.


पीएम मोदी ने ट्वीट कर सीएम गहलोत को जन्मदिन की दी शुभकामनाएं


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर राजस्थान के सीएम को जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को जन्मदिन की बधाई. भगवान आपको लंबे और स्वस्थ जीवन का आशीर्वाद दें.” वहीं सीएम गहलोत ने भी ट्वीट कर पीएम मोदी दो धन्यवाद किया है. गहलोत ने अपने ट्वीट में लिखा है, “ आपकी शुभकामनाओं और शब्दों के लिए बहुत बहुत धन्यवाद श्री नरेंद्र मोदी जी.”



मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर पत्नी ने लगाया तिलक


मुख्यमंत्री के जन्मदिन के मौके पर उनकी धर्मपत्नी सुनीता ने उन्हें तिलक लगाया और जन्मदिन की शुभकामनाएं भी प्रेषित की. मुख्यमंत्री को उनकी पत्नी द्वारा तिलक लगाने की तस्वीर सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है. तस्वीर में सीएम गहलोत कुर्सी पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं और उनकी पत्नी थाली में मिठाई, रोली कुमकुम सजाए उन्हें टीका लगा रही हैं.



सीएम ने जोधपुर हिंसा के बाद अपने जन्मदिन के सभी कार्यक्रम रद्द किए


वहीं जोधपुर में सोमवार शाम दो समुदायों के बीच हुई हिंसा के बाद सीएम अशोक गहलोत  ने अपने जन्मदिन के सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए हैं. साथ ही सीएम गहलोत ने कहा है कि कृप्या मुख्यमंत्री निवास पर जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए न आएं. मुलाकात के सारे प्रोग्राम निरस्त कर दिए हैं.


ये भी पढ़ें


Rajasthan: जोधपुर हिंसा मामले में पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार


Jodhpur Violence: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर हिंसा को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की