Kota News: कोटा में शिव बारात के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. करंट की चपेट में आने से शिव बारात में करीब 18 लोग झुलस गए. सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए एमबीएस अस्पताल में लाया जा रहा है. घटनाकुन्हाड़ी थर्मल चौराहे के पास घटी. 


गौरतलब है कि कोटा के कुन्हाड़ी थाना इलाके में महाशिवरात्रि पर्व पर शिव बारात निकाली जा रही थी, जहां अचानक करंट फैल गया. इससे शिव बारात में शामिल 18 से ज्यादा लोग झुलस गए हैं. मामला सगतपुरा स्थित काली बस्ती का है. जानकारी के अनुसार यात्रा में कई बच्चे धार्मिक झंडा लेकर चल रहे थे. इसी दौरान झंडा हाईटेंशन लाइन से टच हो गया. 






बच्चों से अस्पताल मिलने पहुंचे ऊर्जा मंत्री
बताया जा रहा है कि जहां से शिव बारात गुजर रही थी, वहां पानी भी फैला हुआ था. इस कारण करंट तेजी से फैला. सभी बच्चों को कोटा के एमबीएस हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. जानकारी के अनुसार, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर घायल बच्चों से मिलने के लिए एमबीएस चिकित्सालय पहुंचे और हर संभव मदद देने की बात कही.






हादसे के बाद मचा हड़कंप
जैसे ही यह हादसा हुआ वहां अफरा तफरी का माहौल हो गया. लोग जैसे तैसे बच्चों को गोद में उठाकर गाड़ियों से लेकर एमबीएस अस्पताल पहुंचे, जहां पर पहले से मौजूद मेडिकल टीम ने बच्चों को तुरंत इलाज शुरू कर दिया. हादसे की खबर जैसे ही कोटा शहर में फैली लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, आईजी रविंदर गौड सहित आला अधिकारी एमबीएस चिकित्सालय पहुंचे और बच्चों की कुशलक्षेम पूछा.


पीड़ितों के इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिये गए हैं. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा, "आवश्यकता हुई तो बच्चों को उच्च स्तरीय अस्पतालों में भी भेजा जाएगा."


एक बच्चे की हालत गंभीर
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने चिकित्सकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी चीज की कमी नहीं होनी चाहिए. उन्हें गुणवत्तापूर्ण उच्च स्तरीय उपचार मिलना चाहिए. आईजी रविंदर गौड ने बताया कि सभी बच्चे 10 से 16 साल की उम्र के करीब के हैं. एक बच्चा 70 फीसदी और एक बच्चा 50 फीसदी झुलस गया है. बाकी के अन्य घायल बच्चे 10 फीसदी तक झुलसे हैं. 


कुन्हाडी थाना के सहायक उप निरीक्षक रईस अहमद ने बताया कि थर्मल पावर प्लांट के नजदीक स्थित काली बस्ती है और यहां से हाई टेंशन लाइन गुजर रही है, जिसकी चपेट में आने से बच्चे झुलसे हैं. 13 वर्षीय शगुन पुत्र मांगीलाल गंभीर रूप से घायल है, जिसका सीपीआर रूम में उपचार किया जा रहा है.
 
परिजनों ने लगाए लापरवाही के आरोप
इस हादसे की खबर सुनते ही बच्चों के परिजन अस्पताल पहुंचने लगे. वहां पहले से मौजूद आयोजकों की आवेश में आकर परिजनों ने पिटाई कर दी. परिजनों ने इसे आयोजकों की बड़ी लापरवाही बताई है. परिजनों ने आयोजकों से पूछा कि जब वहां से हाईटेंशन लाइन गुजर रही है तो वहां से शिव बारात क्यों निकाली.


यह भी पढ़ें: Kota Student Suicide: कोटा में एक और सुसाइड, JEE क्लियर नहीं हुआ तो बिहार के स्टूडेंट ने चुना मौत का रास्ता