Crime Against Women in Rajasthan: अलवर (Alwar) में नाबालिग किशोरी हो या उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की महिला, इन दिनों लगातार रेप (Rape) के मामले देशभर से सामने आ रहे हैं. इसी क्रम में राष्ट्रीय महिला आयोग (National Women Commission) ने महिला अत्याचार पर वर्ष 2021 को मिली शिकायतों की एक सूची जारी की है. सूची में चुनावी राज्य उत्तर प्रदेश सबसे पहले नंबर पर तो दिल्ली (Delhi) दूसरे और राजस्थान छठे नंबर पर है. इधर, यूपी में ही प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के नेतृत्व में 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' का नारा देने वाली कांग्रेस (Congress) पार्टी का राजस्थान (Rajasthan) में हाल बुरा है. यहां महिलाओं के खिलाफ होने वाले अत्याचार दोगुनी रफ्तार से बढ़े हैं. 


क्या कहते हैं आंकड़े 
राष्ट्रीय महिला आयोग की जारी रिपोर्ट के मुताबिक साल 2019 में 764 और 2020 में 907 मामले दर्ज हुए थे. ये 2021 खत्म होते-होते बढ़कर 1130 तक पहुंच गए. राजस्थान में पिछले साल 2021 में महिला अत्याचार की कुल 1130 शिकायतें मिली. 3 साल के भीतर ही आयोग को मिलने वाली शिकायतों में 47.90 फीसदी और एक साल में ही 24 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है. इन आकड़ों के साथ राजस्थान छठे स्थान पर रहा. 


यूपी पहला तो दिल्ली को मिला दूसरा स्थान 
राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) को वर्षभर में मिलने वाली शिकायतों के आधार पर जारी इस रिपोर्ट में राज्यवार घरेलू हिंसा, गरिमा हनन समेत कई तरह के मामले शामिल हैं. रिपोर्ट में उत्तर प्रदेश 15,828 शिकायतों के साथ पहले और दिल्ली 3336 शिकायतों के साथ दूसरे नंबर पर है. राजस्थान से आयोग को मिली 1130 शिकायतों में से सबसे ज्यादा 338 गरिमा हनन की हैं. इसके बाद घरेलू हिंसा की कुल 217 शिकायतें हैं. इसके अलावा साइबर क्राइम, यौन उत्पीड़न, दहेज प्रताड़ना समेत कई अन्य मामलों को लेकर भी शिकायतें दर्ज कराई गई हैं.


एक पहलू ये भी
कई बार सरकार से लेकर राजस्थान के उच्च पदों पर आसीन पुलिस अधिकारी भी कह चुके हैं कि शिकायतों और दर्ज मुकदमों से ही तय नहीं हो सकता कि क्राइम कितना बढ़ा है. क्योंकि पुलिस अनुसंधान में 30 प्रतिशत से ज्यादा मामले झूठे पाए जाते हैं, जिनमें एफआर पेश होती है.


ये हैं देश के टॉप 8 राज्यों की स्थिति


उत्तर प्रदेश : 15828
दिल्ली : 3336
महाराष्ट्र : 1504
हरियाणा : 1460
बिहार : 1457
राजस्थान : 1130
मध्य प्रदेश : 1105
पश्चिम बंगाल : 734


ये भी पढ़ें:


Rajasthan: सरकार इस बड़ी योजना पर कर रही है काम, गुजरात के इस बांध से राजस्थान के 353 गांवों की बुझेगी प्यास


REET Paper Leak मामले में सरकार ने लिया बड़ा फैसला, सीएम अशोक गहलोत बोले- रद्द होगी परीक्षा


डूंगरपुर राजघराने के राजसिंह से थी Lata Mangeshkar की गहरी दोस्ती, पढ़ें- दीदी के जन्मदिन से जुड़ा ये रोचक किस्सा