जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड राजस्थान के युवाओं के लिए रोजगार का अच्छा अवसर लेकर आया है. यहां टेक्निकल हेल्पर के 1500 से ऊपर पदों पर भर्ती निकली है. ये भर्तियां जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की तीनों पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों में निकली हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से जेवीवीएनएल, एवीवीएनएल और वीवीएनएल में कैंडिडेट्स की नियुक्ति की जाएगी.


वे कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हों वे जेवीवीएनएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. ऐसा करने के लिए जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट का पता है - energy.rajasthan.gov.in/jvvnl


कल से शुरू होंगे आवेदन –


ये भी जान लें कि जेवीवीएनएल के इन पदों पर भर्ती अभी शुरू नहीं हुई है. भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी कल यानी 09 फरवरी 2022 से. इन पदों के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख है 28 फरवरी 2022. अंतिम तिथि के पहले फॉर्म भर दें. ये भर्तियां टीएसपी एरिया और नॉन टीएसपी एरिया के लिए हैं.


कौन कर सकता है अप्लाई –


जेवीवीएनएल के इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स का आरबीएससई/सीबीएसई या समकक्ष बोर्ड से बारहवीं पास होना जरूरी है. इसके साथ ही उसके पास आईटीटी या इसके समकक्ष योग्यता इलेक्ट्रीशियन, लाइनमैन, एसबीए, वायरमैन, पावर इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में होनी चाहिए.


आयु सीमा –


इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की आयु 18 से 28 वर्ष के मध्य होनी चाहिए. विस्तार से जानने के लिए नोटिस देख सकते हैं.


सैलरी –


अगर आपका सेलेक्शन जेवीवीएनल के टेक्निकल हेल्पर पदों के लिए हो जाता है तो आपको प्रोबेशनर ट्रेनी के पद पर नियुक्ति मिलेगी. साथ ही महीने के 13,500 रुपए फिक्स सैलरी मिलेगी. इनका कार्यकाल फिलहाल दो साल के लिए है.


सेलेक्शन प्रॉसेस –


जेवीवीएनएल के इन पदों पर सेलेक्शन कॉमन कांपटीटिव एग्जामिनेशन के आधार पर होगा. परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी और दो भागों में बंटी होगी प्री और मेन्स. विस्तार से जानने के लिए ये नोटिस देखें.


यह भी पढ़ें:


सीएम शिवराज का एलान - इंदौर में लता मंगेशकर के नाम से बनेगी संगीत अकादमी, महाविद्यालय और संग्रहालय, लगेगी प्रतिमा 


Delhi Schools: दिल्ली के पैरेंट्स के लिए जरूरी खबर, कोविड नियमों के चलते स्कूलों में हो सकता है ये बड़ा बदलाव