Karauli Violence: करौली हिंसा को लेकर बीजेपी की तरफ से आज न्याय यात्रा निकाली गई. इस बीच प्रदर्शन कर रहे बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या को करौली जाने से रोक दिया गया. इसके बाद बीजेपी नेताओं ने करौली सीमा पर ही अपनी गिरफ्तारी दे दी. करौली में न्याय यात्रा ले जाने की मांग पर करौली सीमा पर धरना दे रहे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या और सांसद मनोज राजोरिया ने स्वेच्छा से गिरफ्तारी दी. इसके बाद धरना खत्म हुआ. 


इधर दौसा करौली बॉर्डर पर बीजेपी की न्याय यात्रा को करौली में घुसने से रोका गया तो बॉर्डर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया. इसके बाद बीजेपी कार्यकर्ता पुलिस से भिड़ गए. उधर मौके की नजाकत को देखते हुए पुलिसकर्मियों ने तीनों लोगों को हिरासत में लिया.


700 पुलिसकर्मी तैनात
इससे पहले पूर्व बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जयपुर से काफिले के साथ रवाना हुए तो सिकंदरा के गंगापुर रोड पर रोकने के लिए भी यहां जाब्ता तैनात किया गया था, लेकिन नाकाबंदी को देखते हुए भाजपाई गंगापुर रोड पर नहीं जाकर सीधे महुआ के लिए रवाना हो गए. उधर जाब्ता देखता रह गया, प्रशासन इस मौके पर पूरी तरह अलर्ट दिखा और हर स्थिति से निपटने के लिए करौली दौसा भरतपुर एसपी सहित लगभग 700 पुलिसकर्मी तैनात किए गए, जिसके चलते बीजेपी की न्याय यात्रा करौली में प्रवेश नहीं कर पाई.


धरने पर बैठे तेजस्वी सूर्या
वहीं मौके पर सैकड़ों की संख्या में मौजूद भाजपाइयों ने दौसा करौली बॉर्डर पर प्रदर्शन किया और वहीं बैठ गए. उधर तेजस्वी सूर्या को करौली में प्रवेश करने से पहले ही रोक लिया गया काफी मशक्कत के बाद भी जब पुलिस उन्हें समझाने में नाकाम हुई तो वह धरने पर बैठे और वहां से बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या को हिरासत में लिया गया.


कल पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का था दौरा
बीते कल करौली में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का दौरा था. वहीं आज न्याय यात्रा के चलते करौली जिले के तमाम बॉर्डर सील कर दिए गए और न्याय यात्रा को करौली जाने के प्रयास करने से रोक दिया गया. इधर बीजेपी नेताओं का कहना है कि दंगा पीड़ितों के हाल जानने के लिए अपना यात्रा करौली पहुंच रही थी जिसे रोक दिया गया. इसके चलते बीजेपी कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है.


ये भी पढ़ें


Rajasthan News: करौली में बढ़ाया गया नाइट कर्फ्यू का समय, जानें- क्या है नई गाइडलाइन?


Rajasthan: 'बापू का सपना तभी पूरा होगा जब कांग्रेस का अस्तित्व मिट जाएगा', केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का निशाना