Karauli News: करौली में दो अप्रैल को हुई हिंसा को लेकर बीजेपी (BJP) आज करौली में न्याय यात्रा निकालेगी. जिसमें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia), भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या (Tejasvi Surya) शामिल होंगे. राजस्थान (Rajasthan) बीजेपी इस मुद्दे को लेकर सरकार पर हमलावर है.


घटनास्थल पर पहुंचकर नेता करेंगे पीड़ितों से मुलाकात
भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा भी न्याय यात्रा में शामिल होंगे. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का नाम कहीं सामने नहीं आया है जिसके चलते हैं जिसके चलते कयासों का बाजार गर्म है. करौली पहुंचने वाले नेता आज घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ितों से मुलाकात करेंगे और पीड़ित लोगों को सांत्वना भी देंगे. करौली हिंसा के बाद नेताओं के दौर लगातार जारी है जिसके चलते जिला प्रशासन ने कर्फ्यू में ढील की अवधि को बढ़ा दिया है. आज चार घंटे कर्फ्यू में ढील दी गई है. जिसमें आज सुबह 6:00 बजे से 10:00 बजे तक बाजार की दुकानें खुली रखने का प्रशासन ने अनुमति दी थी. प्रशासन ने इसी समय में लोगों को अपनी जरूरत और रोजमर्रा के सामानों को खरीदने की अनुमति दी थी.


Rajasthan Job Alert: राजस्थान में निकले Junior Instructor के पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू, इस तारीख के पहले भर दें फॉर्म


यह नेता होंगे शामिल
करौली हिंसा के बाद लगातार नेताओं के दौरे जारी है इसके साथ ही बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा भी करौली पहुंचेंगे. बीजेपी के करौली कुच को लेकर राजस्थान बीजेपी में गरमागरमी बनी हुई है. मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के अलावा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और सांसद औम प्रकाश माथुर, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और डॉ. किरोड़ीलाल मीणा रहेंगे.


यह भी पढ़ें-


Rajasthan: अलवर में बैंक मैनेजर ने कार में किया सुसाइड, खुदकुशी के पहले फेसबुक पर लिखा 'RIP'