Rajasthan New DGP: राजस्थान में सरकार बदलने के साथ ही अब पुलिस महकमे में भी बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. वहीं अब राजस्थान में पुलिस महानिदेशक भी बदल दिए गए हैं. अब आईपीएस उत्कल रंजन साहू राजस्थान के कार्यवाहक डीजीपी का प्रभार सौंपा गया है. अब तक इस पद पर कार्यरत उमेश मिश्रा का वी आर एस मंजूर किया गया.


दरअसल, उमेश मिश्रा का अभी एक साल का कार्यकाल बचा हुआ था, लेकिन उन्होंने पहले ही वीआरएस ले लिया, जो कि मंजूर कर लिया गया है. उमेश मिश्रा को अशोक गहलोत के पसंदीदा अफसरों में गिना जाता था. मिश्रा 27 अक्टूबर 2022 को राजस्थान का डीजीपी नियुक्त किया गया था. 


राजस्थान के कार्यवाहक डीजीपी उत्कल रंजन साहू 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. जो उड़ीसा के रहने वाले हैं. उत्कल रंजन साहू का जन्म 20 जून 1964 को उड़ीसा में हुआ. इन्होंने (इंजीनियरिंग जियोलॉजी) m.tech किया है और अभी वर्तमान समय में राजस्थान में होमगार्ड के डीजी पद पर काम कर रहे हैं. 


सबसे पहले 1991 में इन्होंने जोधपुर पूर्व में सहायक एसपी के तौर पर काम किया है. धौलपुर में 1994 में एसपी बनाया गया. बाड़मेर में 1995 में एसपी बने, हनुमानगढ़ में 98 में एसपी रहे और सीकर में 99 एसपी पद पर काम किया है. उसके बाद बांसवाड़ा, श्रीगंगानगर, भीलवाड़ा में भी एसपी रहे हैं. उसके बाद कई जगहों पर बड़ी पोस्टिंग मिली है. इन्हें 2005 में पुलिस मेडल और 2017 में राष्ट्र्पति पुलिस मेडल मिल चुका है.


वहीं अगर उमेश मिश्रा की बात करें तो उमेश मिश्रा उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के रहने वाले हैं, उनकी गिनती पूर्व सीएम अशोक गहलोत के पसंदीदा अधिकारियों में होती रही, इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि मिश्रा को दो सीनियर आईपीएस अफसरों की बजाय उन्हें महानिदेशक बनाया गया.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Weather: जयपुर में दर्ज किया गया सीजन का सबसे कम तापमान, माउंट आबू में 1.5 डिग्री तक पहुंचा पारा