Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्दी ने जोर पकड़ लिया है. राज्य के कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा और कुछ इलाकों में विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रही, जिससे आम जनजीवन और सड़क, हवाई और रेल सेवा प्रभावित हुआ. मौसम विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. वहीं राजस्थान की राजधानी जयपुर में इस सीजन का अब तक का सबसे कम न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. प्रदेश के एकमात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में शुक्रवार सुबह न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


इन जिलों में छाया कोहरा
मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में शुक्रवार सुबह जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, कोटा, टोंक, बूंदी ,बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, सीकर, चूरू में कोहरा छाया रहा. कोहरे के कारण कई विमानों ने देरी से उड़ान भरी, वहीं लंबी दूरियों की रेल सेवा अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं.


फतेहपुर सीकरी में 3.8 डिग्री सेल्सियस रहा तापमान
मौसम केंद्र के अनुसार, बीते चौबीस घंटे में फतेहपुर सीकरी 3.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ सबसे सर्द रहा. इसके अलावा सीकर में न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री, पिलानी में 6.6 डिग्री, चूरू में 7.5 डिग्री, अलवर में 8.4 डिग्री तथा संगरिया और बीकानेर में 9.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


31 दिसबंर से होगा नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय
इस दौरान संगरिया हनुमानगढ़ में अधिकतम तापमान भी सबसे कम 13.7 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अनुसार, राज्य के उत्तरी एवं पूर्वी जिलों में पिछले 24 घंटे के दौरान घना कोहरा दर्ज किया गया. राजधानी जयपुर के अनेक इलाकों में भी शुक्रवार सुबह की शुरुआत कोहरे के साथ हुई. घने कोहरे का असर वाहनों के आवागमन के साथ आम जनजीवन पर देखा गया. राजस्थान में 31 दिसंबर से एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है.


ये भी पढ़ें


Udaipur Corona Update: उदयपुर में New Year 2024 की धूम के बीच कोरोना ने दी दस्तक, एक पॉजिटिव केस मिलने से हड़कंप