Indian Army Day 2022: देश के इतिहास में जैसलमेर की रेतीली सरजमीं ऐतिहासिक पल की आज गवाह बन गई. जैसलमेर में आर्मी डे के कार्यक्रम को खास बनाते हुए सेना ने मिलिट्री स्टेशन की पहाड़ी पर दुनिया का सबसे बड़ा राष्ट्रीय ध्वज डिस्प्ले किया. रेतीले धोरों पर इतिहास रचने के साथ भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे गूंज उठे. आजादी के स्वर्णिम वर्ष को पूरे देश में मनाया जा रहा है. इस वर्ष सेना की तरफ से कई आयोजन किए गए हैं.


दुनिया का सबसे बड़ा राष्ट्रीय ध्वज डिस्पले


देश को गौरवान्वित करनेवाले आयोजन की कड़ी में जैसलमेर के मिलिट्री स्टेशन में दुनिया का सबसे बड़ा राष्ट्रीय ध्वज डिस्प्ले की गौरव की गाथा लिखी गई. सेना दिवस पर जैसलमेर मिलिट्री स्टेशन की रेतीली जमीन पर 225 फीट लंबा और 150 फीट चौड़ा खादी से बना हुआ 1000 किलो वजन के तिरंगे को बैटलैक्स डिवीजन के जेसीओ मेजर जनरल योगेंद्र सिंह मान ने बटन दबाकर डिस्प्ले किया. मिलिट्री स्टेशन में वॉर म्यूजियम के पास की पहाड़ी पर डिस्प्ले किए गए तिरंगे की छटा दूर कई किलोमीटर से ही नजर आ रही है. 


सेना की 57 इंजीनियर रेजीमेंट ने किया तैयार


आसमान से देखने पर लग रहा है जैसे धरती तिरंगे में समा गई है. खादी से बना तिरंगा दुनिया का सबसे बड़ा राष्ट्रध्वज है. खादी से बने राष्ट्रध्वज पहले जम्मू कश्मीर और लद्दाख में लगाए जा चुके हैं. दुनिया के सबसे बड़े इस राष्ट्रध्वज को सेना की 57 इंजीनियर रेजीमेंट ने तैयार किया है. कार्यक्रम में सेना के कई अधिकारी जैसलमेर वायु सेना स्टेशन कमांडर ग्रुप कैप्टन ए एस पन्नू, जैसलमेर के पूर्व महारावल चैतन्य राज सिंह और नाचना ठाकुर विक्रम सिंह मौजूद रहे. इस दौरान देशभक्ति के गीतों का कार्यक्रम भी किया गया. 


UP Election 2022: रैली में भीड़ जुटाने से मुश्किल में समाजवादी पार्टी, चुनाव आयोग ने दिया नोटिस, 24 घंटे में मांगा जवाब


UP Election 2022: कांग्रेस से सपा में पहुंचे इमरान मसूद को नहीं मिला टिकट, अब इस पार्टी का थाम सकते हैं दामन